प्रयागराज। जनपद के गंगानगर होलागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा में दो समुदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट की हवा ऐसी फैली कि ए सी पी सोरांव वा डीसीपी गंगानगर ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।इंस्पेक्टर नवाबगंज भी मौके पर पहुंचकर डीसीपी एसीपी के साथ स्थिति का अवलोकन किया।मारपीट में दोनो पक्षों को चोटे आई हैं। बातचीत के दौरान थानाध्यक्ष सविन तोमर ने बताया कि घायलों का मेडिकल करवाया गया है। बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक एक पक्ष की तहरीर आई थी जिसमे फोन पर लडकी के साथ अभद्र बाते करने का जिक्र किया गया है। जो झगड़े की मुख्य वजह बताई गई है अभद्रता का उलाहना देने आए लडकी के भाई से दूसरा पक्ष मारपीट करने लगा। जिसमें कुछ लोग बीच बचाव करने पहुंचे वे भी चोटिल हो गए।पुलिस के द्वारा कई लोगों को स्थानीय थाने पर बैठाया गया है। मिली तहरीर और जांच के मुताबिक 6 अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। स्थिति सामान्य है होलागढ़ चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ है।