बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान सवाई माधोपुर के रणथंभौर नेशनल टाइगर पार्क का भ्रमणकर वहां के वन्य प्राणी एवं प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा। शिल्पा शेट्टी अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान अपने पुत्र विवान एवं अपनी बहन समिता शेट्टी के साथ ताज सवाई विलास होटल सवाई माधोपुर में ठहरी है। इस दौरान नेशनल पार्क में गुरुवार को अपने पुत्र विवान एवं बहन के साथ नेशनल पार्क के जो नंबर तीन में बाघिन टी- 124 रिद्धि और उसके शावको को खेलते देखकर अभिनेत्री आनंदित हो गई के दौरान शावो को करीब 1 घंटे तक खेलकूद करता देखती रही वह अपनी बहन व पुत्र के साथ में काफी खुश नजर आई एवं अभिनेत्री ने नेशनल पार्क में रणथंभौर नेशनल पार्क की टोपी लगा रखी थी।
Leave a Reply