बद्रीलाल सोनी ट्रस्ट भीलवाड़ा ने सिविल सर्विसेस की तैयारी करने वाले 45 यूवाओं को कि स्कॉलरशिप प्रदान

Support us By Sharing

धन की कमी के कारण किसी भी युवा को लक्ष्य से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है : रामपाल सोनी

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा की मिशन आइएएस 100 समिति और बद्रीलाल सोनी ट्रस्ट भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान मे सिविल सर्विसेस की तयारी करनेवाले 45 यूवाओं को प्रति युवा 25,000 रू. की स्कॉलरशिप प्रदान करने का कार्यक्रम जूम सभागार में ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा भामाशाह रामपाल सोनी के सानिध्य मे संपन्न हुआ। रामपाल सोनी ने स्कॉलरशिप प्राप्त युवाओं को बधाई देते हुए आगामी प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करनेवाले समाज के सभी युवाओं को अतिरिक्त रु 30,000 प्रति युवा देने की घोषणा की। साथ ही मिशन आइएएस 100 से जुड़े सभी युवाओं को आश्वस्त किया कि धन की कमी के कारण किसी भी युवा को लक्ष्य से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उन्होंने ईडब्ल्यूएस श्रेणी में आ रहे सभी युवाओं को जो सीएसई प्रारंभिक परीक्षा दे रहें है को तात्कालिक सहयोग राशी के तौर पर रु 11,000 प्रति युवा देने की घोषणा की। तथा जरूरतमंद प्रज्ञावान युवाओं को रु एक लाख तक आर्थिक सहयोग करने की घोषणा भी की। इस हेतु बद्रीलाल सोनी ट्रस्ट के सेक्रेटरी जगदीश प्रसाद कोगटा या मिशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रो. किशनप्रसाद दरक से संपर्क करने की सुचना दी। कार्यक्रम का प्रारम्भ मिशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ श्रीकांत बाल्दी की प्रस्तावना से हुआ। युवा आईएएस अधिकारी सुश्री राधिका गुप्ता और आईआरएस अधिकारी शांतनु मालानी ने स्कॉलरशिप टेस्ट के आयोजन से संबधित अपने अनुभव साझा किए। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रो. किशनप्रसाद दरक ने मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। महासभा के सभापति संदीप काबरा ने अपने वक्तव्य में सिविल सर्विसेज की तयारी करने वाले समाज के युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान करने हेतु आदरणीय रामपाल सोनी के मार्गदर्शन में रु 50 करोड़ का विशेष न्यास बनाने का संकल्प दोहराया। मिशन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए श्रीकांत बाल्दी, किशन प्रसाद दरक, कृष्ण कुमार भट्टड़, श्वेता जाजू एवं मिशन के अन्य सदस्यों द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों की सराहना करते हुए संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। महामंत्री अजय काबरा ने मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए आगामी मई और जून में अधिक से अधिक जिला सभाओं द्वारा समाज के युवाओं को सिविल सर्विसेस का महत्व, इससे जुड़ने का तरीका, सिलेबस, महासभा द्वारा प्रदत्त सुविधाए आदि की जानकारी देने हेतु मिशन आईएएस 100 के माध्यम से प्रशासनिक सेवा मार्गदर्शन शिविर आयोजित करवाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में बद्रीलाल सोनी ट्रस्ट के सेक्रेटरी जगदीशप्रसाद कोगटा, मिशन आइएएस 100 के समिति सदस्य, यूपीएससी परीक्षार्थी, स्कॉलरशिप प्राप्त युवा तथा अधिकारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूरत निवासी सुश्री श्वेता आनंद जाजू ने किया। अंत मे मिशन आइएएस 100 के गुजरात प्रभारी कृष्ण कुमार भट्टड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *