कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ में स्वीप कार्यक्रम के तहत राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान एवं पत्रकार संघ कुशलगढ के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरुकता रैली तथा हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने रैली में परम्परागत लोकवाद्य यंत्रों को बजाते हुए आमजन में 26 अप्रैल को शत् प्रतिशत अनिवार्य मतदान का संदेश दिया।विद्यार्थियों ने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए,निर्भीक होकर धर्म, वर्ग,जाति,समुदाय,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में राजस्थान पत्रिका के पत्रकार पंकज लुणावत,पत्रकार संघ सदस्य ललित गोलेछा, सुनील शर्मा,महेश प्रजापत,ईएलसी प्रभारी माखनसिंह मीना,दिलीप वसुनिया,राजु मईड़ा,वोटर मित्र उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।