डंपिंग यार्ड में कचरे का किया निस्तारण

Support us By Sharing

गंगापुर सिटी|दौलतपुर में बना नगर परिषद की डंपिंग यार्ड में कचरे का ढेर लग गया था रास्ते तक कचरा आने लग गया जिससे वहां से गुजरने वाले नागरिकों के लिए मुसीबत बन गई कुछ दिन पहले ही सभापति ने डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रास्ते में कचरे की ढेर से आने जाने से मुसीबत आती है एवं बदबू आती है इस समस्या को देखते हुए सभापति ने लोगों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही कचरे को निस्तारण किया जाएगा इसके लिए उन्होंने डंपिंग यार्ड के कचरे के निस्तारण के लिए प्रोसीजर प्लांट लगवाया जो कचरे को कंपोस्ट खाद में परिवर्तन कर रहा है इसमें करीब 70% कचरे का निस्तारण हो चुका है।

आज सुबह सभापति शिवरतन अग्रवाल ने डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया सभापति ने बताया कि कचरे के ढेर लगने से राहगीरों को मुसीबत आ रही थी उसी को लेकर कचरे की निस्तारण के लिए प्रोसीजर ट्रीटमेंट का प्लांट लगाया है कचरे की मात्रा बढ़ने से कचरा डालने की जगह नहीं बची थी। प्रोसीजर ट्रीटमेंट प्लांट से कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है जो शहर के पार्क में काम आएगी।
यदि कोई भी शहरवासी खाद को खरीदता है उसके लिए नगर परिषद की ओर से 500 रुपए टन मूल्य रखा गया है।
इसके अलावा भी हमने भविष्य मे कचरे निस्तारण के लिए योजना बना रखी है।
इस अवसर पर सभापति शिवरतन अग्रवाल के साथ अभियन्ता तरुण जैन,कनिष्ठ अभियंता सुरेश शर्मा, राजू गुट्टा एवं जीतू गुर्जर उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *