प्रयागराज। आगामी लोकसभा 2024 चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अबकी बार 400 पार का नारा लगाया जा रहा है।ऐसे में क्षेत्र वासियों के लिए कौतूहल बना हुआ है कि भाजपा द्वारा अभी तक प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार की उम्मीदवारी तय नहीं की जा सकी है। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता कुंवर उज्जवल रमण सिंह प्रयागराज 52 संसदीय लोक-सभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार होंगे वह कांग्रेस के सिंबल पर ताल ठोकेंगे क्योंकि गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के कोटे में है। उनके नाम पर दोनों दलों के बीच सहमति बन गई है। बता दें कि गठबंधन में इलाहाबाद सीट कांग्रेस के कोटे में आने के बाद से ही कांग्रेस को जिताऊ उम्मीदवार की तलाश थी। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में आने वाली करछना सीट से वर्ष 2004 से 2007 और 2017 से 2022 तक दो बार कुंवर उज्जवल रमण विधायक रह चुके हैं। साथ ही वह प्रदेश के पर्यावरण मंत्री व उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पिता रेवती रमन सिंह दो बार इलाहाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं वह सपा के ही टिकट पर 2004 और 2009 में लोकसभा के सदस्य चुने गए थे।वर्ष 2014 में भाजपा के श्यामा चरण गुप्ता और 2019 में डॉक्टर रीता बहुगुणा जोशी यहां से सांसद चुनी गईं थी। इसके पूर्व 1996,1998 व 1999 में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी इलाहाबाद के सांसद चुने गए थे। इस क्षेत्र के दो सांसद देश के प्रधानमंत्री भी रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री व विश्वनाथ प्रताप सिंह इलाहाबाद से सांसद चुने गए थे। वर्ष 1984 में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी इलाहाबाद से सांसद रह चुके हैं। इन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा को भी शिकस्त दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा और प्रख्यात समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र भी इलाहाबाद के सांसद रह चुके हैं। हाला कि प्रयागराज के क्षेत्र वासियों का मानना है कि अगर भाजपा के द्वारा सही प्रत्याशी का चयन नहीं किया गया तो कुंवर उज्जवल रमण निश्चय ही इस सीट से बाजी मारेंगे। उल्लेखनीय है कि दिग्गजों की सीट रही प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की जनता कई बार अप्रत्याशित फैसला कर चुकी है। कुवंर उज्जवल रमण की उम्मीदवारी से अभी तक भाजपा प्रत्याशी नहीं तय कर पा रही है। हाला कि अंदर खाने की बात मानें तो कई ब्राह्मण चेहरा चुनावी रेश में हैं। विधानसभा बारा के दो बार के रह चुके पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की धर्मपत्नी नीलम उदयभान करवरिया, आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला, डॉक्टर संगम मिश्रा, नवाबगंज के पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे, ईडी के अधिकारी रहे संजय मिश्रा आदि के नाम शामिल हैं। ऐसे में जहां कुवंर उज्जवल रमण के मैदान में उतरने के बाद लड़ाई दिलचस्प हो गई है तो क्षेत्र वासियों का कहना है कि प्रयागराज 52 संसदीय सीट से एक नाम नीलम करवरिया उदयभान।