बडोदिया, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्रीआदिनाथ के जन्म व तप कल्या्णक महोत्सव पर प्रात: मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा का प्रथम जलाभिषेक मान्य तलाटी पुत्र प्रियंक तलाटी परिवार ने तथा द्वितीय श्रीजी की प्रतिमा पर वरूण खोडणिया,आदि खोडणिया पुत्र चंद्रकांत खोडणिया परिवार ने कलशा रोहण का धर्म लाभ लिया । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में आशिष भैया तलाटी के सानिध्य में अनुप जैन ने संगीतमय पूजन भक्ति पूर्वक करवाई तथा विविध अर्घ्य चढाए गए । जिसके उपरांत गंधकुटी में भगवान की प्रतिमा विराजमान कर गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भक्ति न्रत्य करते मंगल गीत गाते भगवान श्री आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक उत्सा्ह पूर्वक मनाया । मार्ग में श्रद्धालुओं ने अपने निवास के आगे निकली श्रीजी की यात्रा में आरती कर श्रद्धाभिव्यभक्ति की । सांय भगवान का पालना झुलाने का सोभाग्य नुतन जैन धर्म पत्नी राजेश शाह बागीदौरा परिवार को प्राप्त हुआ तथा महाआरती करने का पूण्यार्जन निकुंज जैन पुत्र सतीष चंद्र जैन परिवार को मिला । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया । इस दौरान समाज के कांतिलाल खोडणिया,जीतमल तलाटी,अम्रतलाल खोडणिया,मगनलाल खोडणिया,मिठालाल खोडणिया, केसरीमल खोडणिया, मिठालाल तलाटी, शांतिलाल दोसी, धनपाल खोडणिया, रमेश चंद्र चौखलिया,सुरेश चंद्र जैन,बसंतलाल खोडणिया,कमलेश दोसी, सुभाष खोडणिया , मुकेश खोडणिया , निलेश तलाटी, भुपेश खोडणिया , जिगर जैन , मयंक तलाटी, संयम खोडणिया, जयेश दोसी, के अलावा बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।