भीलवाडा, पेसवानी। लोक सभा आम चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी एवं मतदाता जागरूकता के तहत निर्वाचन विभाग की स्वीप गतिविधियों में सहायक रिटर्निंग अधिकारी निरमा विश्नोई एवं स्वीप प्रभारी ईश्वर लाल मीणा के निर्देश पर स्वीप कला जत्था शाहपुरा के अशोक कुमार शर्मा, दिनेश जांगीड़, शिव चरण शर्मा, कैलाश कोली, भगवान गोस्वामी एवं भगवती जीनगर आदि ने फुलिया खुर्द एवं प्रतापपुरा ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को निर्भीक और बिना किसी दबाव के शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया। नरेगा श्रमिक महिला मतदाताओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए फुलिया खुर्द पंचायत भवन से मुख्य चौराहे तक रैली निकाल कर महिलाओं और सभी मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर मतदान महादान का संदेश दिया तथा देश के लोकतंत्र में महिला मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम में सभी मतदाताओं ने निर्वाचन विभाग के मतदाता जागरूकता संदेश को घर घर पहुंचाने के लिए इस मुहिम से जुड़कर गांव को मतदाताओं प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी सुनिता शर्मा, राजेश सैनी, कनिष्ठ लिपिक गोपाल कुमावत, नारायण लाल, बीएलओ नंद लाल सनाढ्य,अजीज, रमेश लुहार, गरिमा,काली देवी, मांगीं देवी जाट,ममता गुर्जर सहित कई मतदाता उपस्थित थे।