भरतपुर, 05 अपै्रल। लोकसभा आम चुनाव में मतदान दिवस पर काम में ली जाने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रिटर्निंग अधिकारी लोकसभा क्षेत्र डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में केन्द्रीय सामान्य पर्यवेक्षक सौरभ जैन एवं सभी अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कठूमर, कामां, नगर, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, नदबई, वैर एवं बयाना के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2024 मतदान केन्द्र एवं 30 सहायक मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमें 2024 वैलेट यूनिट, 2024 कंट्रोल यूनिट एवं 2024 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। रिजर्व के रूप में 414 ईवीएम एवं 612 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन भी किया गया।
इस अवसर पर सचिव नगर विकास न्यास ऋषभ मण्डल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार मीना, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर रवि कुमार, संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।