सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ की तैयारियो को अंतिम रूप, कलश यात्रा 9 को

Support us By Sharing

मांडलगढ़|श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 9 अप्रेल को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा । कुंडो की बोली रविवार को लगाई जाएगी।
श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने निर्देशन में विभिन्न व्यवस्थाओं की कमेटियों से तैयारी संबंधी विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया जा रहा है। भक्तजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अर्थसंग्रहण पर विशेष जोर देकर अतिशिघ्र रसीद बुके, अनाज जमा करवाने की अपील की गई है। नवरात्रा महोत्सव के साथ ही 9 अप्रेल से 15 अप्रेल 2024 तक श्रीबाणमाता के यहाँ 108 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन होना है। श्री बाणमाता के यहां आयोजित महायज्ञ आचार्य बनोड़ा बालाजी, सहायक आचार्य पंडित सांवरमल शर्मा के द्वारा प्रतिदिन एक जोड़ा यज्ञ नियमित किया जा रहा है । 108 कुंडीय महायज्ञ इनके सानिध्य में संपन्न होगा।
संस्थान महामंत्री अमित जोशी ने बताया कि श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर आयोजित 108 कुंडीय महायज्ञ में प्रधान कुंडो की बोली रविवार 7 अप्रेल 2024 को प्रात 11 बजे लगाई जाएगी । सभी भक्तजन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर बोली में भाग लेवे। महायज्ञ के तहत 9 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा गोवटा बांध मेंनाली नदी से प्रारंभ होकर मेला ग्राउंड, मुख्य मार्ग, मंदिर प्रांगण होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी । 9 से 15 अप्रैल तक श्री बृजलोक लीला विहार वृंदावन स्वामी नेमचंद महाराज द्वारा प्रतिदिन रात्रि 7 बजे रासलीला का आयोजन किया जाएगा । 10 से 12 अप्रैल तक झालावाड़ की अलका शर्मा के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक नानी बाई का मायरा वाचन किया जाएगा। 14 अप्रैल को विशाल भजन संध्या का आयोजन रात्रि 9 बजे किया जाएगा। जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार माया गुर्जरी, गोकुल शर्मा, नारायण मेघवंशी, रघुनाथ गुर्जर भजनों के प्रस्तुति देंगे। नृत्यांगना काजल मेहरा, कृष्णा भीलवाड़ा, मुस्कान चित्तौड़गढ़ प्रस्तुति देगे। विशाल भजन संध्या 16 अप्रैल को रात्रि 9 बजे आयोजित होगी। जिसमें प्रसिद्ध गायिका रिंकू शर्मा, भागचंद गुर्जर, शंकर केवट भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। नृत्यांगना हिना, मैना सावर व रिंकू शर्मा प्रस्तुति देंगी। सभी पदाधिकारीयो, भक्तजनों ने निर्मित यज्ञशाला, मेला ग्राउंड, छाया, पानी, लाइट, अन्य व्यवस्थाओ की तैयारी का जायजा लिया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!