भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराकर बने पुण्य के भागीदार: जिला कलेक्टर मेहता

Support us By Sharing

पीफए ने इस वर्ष राजस्थान प्रदेश में 40000 परिंडे निशुल्क वितरण का लक्ष्य रखा, भीलवाड़ा मे 4100 परिंडे का होगा निःशुल्क वितरण

भीलवाड़ा। पीपुल्स फॉर एनिमल्स संस्था की ओर मुखर्जी उद्यान में पक्षियों को दाना पानी उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क परिंडे का वितरण एवं परिंडा लगाकर दाना पानी डालते हुए भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मौजूद लोगों को मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों को दाना पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराकर पुण्य के भागीदार बने। पीएफए के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के जयपुर, बूंदी, कोटा, सिरोही, टोंक सहित 16 जिलों में 40000 परिंडे निशुल्क वितरण का लक्ष्य रखा है। भीलवाड़ा में 4100 परिंडे पीएफए की ओर से वितरण किए एवं लगाए जाएंगे। संस्था के नवरत्न बंब, मुकेश अजमेरा, गुमान सिंह पीपाड़ा, अब्बास अली बोहरा, दिलीप गोयल से निशुल्क परिंडे प्राप्त किए जा सकते हैं। जिला कलेक्टर मेहता ने बसंत चैधरी, उमेश आसनानी, रामनिवास लड्ढा, निलेश बल्दवा, महेश काबरा, निशा जैन, चंद्रा सोनी, अर्चना बल्दवा, दीपा सोनी, पार्षद आरती कंवर सहित अनेक लोगों को परिंडे का वितरण किए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!