भारत विकास परिषद का हर सदस्य समाज का सजग प्रहरी बने: महामंडलेश्वर अनंत देव

Support us By Sharing

भाविप राजस्थान मध्य प्रांत की कार्यशाला एवं प्रांतीय कार्यकारिणी दायित्व बोध समारोह सम्पन्न

भीलवाड़ा। महामंडलेश्वर स्वामी अनंत देवगिरी महाराज (वृंदावन) ने कहा कि भारत विकास परिषद का प्रत्येक सदस्य समाज का सजग प्रहरी बने। सभी पदाधिकारी को अपने दायित्व का बोध हो। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वह स्वयं ऊंचाइयों को छुए और संगठन को भी ऊंचाइयों की ओर ले जाए। महामंडलेश्वर रविवार को भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय कार्यशाला एवं प्रांतीय कार्यकारिणी दायित्व बोध समारोह में आशीर्वचन देते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र चिंतन से ही देश सुरक्षित होगा। धर्म का चिंतन करो, सनातन धर्म को बचाने के लिए खड़े रहो। रीजनल महासचिव सीए संदीप बाल्दी की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय मंत्री डीडी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में रीजनल अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, रीजनल मीडिया प्रभारी कमल किशोर व्यास, रीजनल संरक्षक शांतिलाल पानगढ़िया ने भारत विकास परिषद राजसमंद की कार्यकारिणी, एवं राजस्थान मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रह्लादका एवं सभी प्रकल्प प्रभारी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष के कार्यों एवं दायित्व का रीजनल मीडिया प्रभारी कमल किशोर व्यास ने विश्लेषण किया। सचिन के दायित्व एवं कार्यों का विवरण महासचिव गोविंद अग्रवाल ने बताया। वित्त सचिव के कार्यों का विश्लेषण उपाध्यक्ष संस्कार पवन बांगड़ ने किया। नव संवत्सर के बारे में प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी महावीर सोनी ने जानकारी दी। परिवार कुटुंब प्रबोधन की जानकारी देते हुए प्रवीण जैन ने कहा कि घर परिवार में हमें सामूहिक रूप से रहना चाहिए। पूर्व प्रांतीय महिला संयोग का सुमन बड़ौला ने महिलाओं के कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। प्रांतीय महिला संयोजिका कमलेश बंट ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में राष्ट्रीय व रीजनल पदाधिकारियों का भी सानिध्य मिला।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!