सनातन समाज की आम सभा मंदारेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा द्वारा आज सनातन समाज की आम सभा मंदारेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। सनातन समाज की सभा में मुख्य अतिथि के रूप में महारावल जगमाल सिंह जी उपस्थित थे,वही अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने की।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में महंत मंदारेश्वर प्रेमकांत जोशी वाल्मिकी आश्रम के थावरगिरी महाराज,कावड़ यात्रा संघ के अध्यक्ष रणजीतसिंह शेखावत सनातन धर्म संस्था के संयोजक भुवन मुकुंद पंड्या,सामाजिक पदाधिकारी निमेष मेहता, विप्र चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी,विप्र महिला जिला अध्यक्ष था आचार्य थे। भगवान परशुराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त आयोजित आम सभा में सनातन धर्म के नेतृत्व में भगवान श्री परशुराम सनातन धर्म यात्रा 17अप्रैल घाटोल से प्रारंभ होकर 21अप्रैल ठिकरिया से बांसवाड़ा शहर में 21अप्रेल शाम 5बजे पहुंचेगी जो शहर में भ्रमण करते हुवे रात्रि 8बजे मंदारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी। मुख्य अतिथि महारावल जगमाल सिंह ने भगवान परशुराम को कलयुग में जीवित अवतार बताते हुवे कहा की मूर्ति प्रतिष्ठा में सनातन समाज एकजुट रहकर कार्य सफलता पूर्वक करेगा। मुख्य अतिथि ने विप्र फाउंडेशन के सर्व सनातन समाज को जोड़ने की पहल का स्वागत किया। विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी पंच दिवसीय भगवान श्री परशुराम सनातन धर्म यात्रा की जानकारी देते हुवे बताया की 22 से 24तक मूर्ति प्रतिष्ठा के कार्यक्रम संपन्न होगे साथ ही 24अप्रैल सवेरे 10बजे से दोपहर 1बजे तक सनातन धर्म सभा का आयोजन होगा जिसमे बेणेश्वर धाम के महंत अच्युतानंद जी महाराज कमलेश शास्त्री सहित दो सो से भी अधिक साधु संत,मेट,कोतवाल धूनी के भगत,भजन मंडली प्रमुख सहित हजारों में सनातन धर्मी उपस्थित रहेंगे। वाल्मिकी आश्रम के थावर गिरी जी महाराज ने मंदारेश्वर महादेव तीर्थ क्षेत्र में परशुराम जी के आगमन पर हर्ष प्रकट किया। इस अवसर पर कांतिलाल व्यास,ईश्वर दास वैष्णव पुष्पेंद्र पंड्या के.के.शुक्ला डी.डी.पंड्या रामशंकर जोशी अनिल मीठानी संतोष वाल्मिकी बलवंत वसीटा,मिथिलेश गोतम कामिनी नागर दीपक जोशी,मयंक जैन,राजेश बंजारा,चंकी शाह कांतिलाल पटेल ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विप्र फाउंडेशन प्रदेश सचिव ललित कुमार जोशी ने किया।स्वागत भाषण डा.कीर्ति आचार्य ने दिया,धन्यवाद रेणुबाला भट्ट ने दिया। मूर्ति प्रतिष्ठा के मुख्य आचार्य दिव्य भारत पंड्या ने बताया की तीन दिवसीय नव कुण्डी यज्ञ के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी।जिसमे प्रतिदिन नव यजमान बेठेगे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के बाद स्नेह भोज के साथ हुवा। सनातन समाज की आम सभा में वाल्मिकी समाज, यादव समाज, समाज,सिंधी समाज, डबगर समाज, आदिवासी समाज,बांसफोड समाज के साथ ही बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने कांतिलाल पंड्या कुपडा को पंच दिवसीय भगवान श्री परशुराम सनातन धर्म यात्रा का रथ यात्रा संयोजक नियुक्त किया जो जो पाच दिन तक रथ वाहक के रूप में साथ रहेंगे। उक्त जानकारी सनातन समाज की आम सभा मंदारेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न पंड्या ने प्रेस विज्ञप्ति में बताई।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!