वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित

Support us By Sharing

शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ, भजनों के संग फूलों से एवं गुलाल के साथ खेली होली

मुख्य आकर्षण मेहमान कलाकार चंद्र प्रकाश कालिया द्वारा कालिया भैरू का प्रस्तुतीकरण बहुत सराहनीय रहा

भीलवाड़ा।वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम हरिसेवा वाटिका मे आयोजित किया गया। इस दोरान सदस्यों द्वारा आज बिरज में होली रे रसिया, रंग मत डाले रे सांवरिया म्हारो गुजर मारे रे, बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए हैं, मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे आदि भजनों के साथ फूलों से एवं गुलाल के साथ होली का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कुमार डाड, अध्यक्ष मदन खटोड़, महासचिव कृष्ण गोपाल सोमानी, संरक्षक सदस्य एसएस मेहता, डाॅ. सुनील कानूनगो, मदन गोपाल कालरा, आरपी रुंगटा कार्यक्रम संयोजक कैलाश सोमानी, सह संयोजक महेश खंडेलवाल, महिला अध्यक्ष वीणा खटोड़, विजयलक्ष्मी सोमानी ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में सुनील एंड पार्टी मांडल द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। सभी वरिष्ठ नागरिक सदस्यो ने उत्साहपूर्वक नृत्य का आनंद लिया। कार्यक्रम में फागुन के गीत, महारास आदि का आयोजन भी रखा गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेहमान कलाकार चंद्र प्रकाश कालिया द्वारा कालिया भैरू का प्रस्तुतीकरण बहुत सराहनीय रहा। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम में भवानी शंकर शर्मा, ओमप्रकाश लढ़ा, प्रेम सिंह सेठिया, सुरेश अग्रवाल, प्रमोद तोषनीवाल, गोपाल सोमानी, कैलाश पुरोहित, ओमप्रकाश लढ़ा, गोविंद प्रसाद लढ़ा, अनिल ओझा, गोपाल सोमानी, गणेश लाल मंडोवरा, राकेश सक्सेना, राजकुमार सेठी, प्रमोद सोमानी, गोपाल सोमानी, मंजू लता भट्ट, शकुंतला बाफना, विमला सोमानी, अनिला महेश्वरी, मधु मंत्री, पार्वती पटवारी, कांता भदादा, जतन हिंगड़, सहित मंच के 550 सदस्य उपस्थित थे। नए बने सदस्यो एवं आज जिनका जन्मदिन वाले सदस्य ओम प्रकाश उज्ज्वल का स्वागत किया गया। लॉटरी द्वारा तीन विशेष पुरुस्कार शकुंतला मित्तल, अनुराधा दाधीच और ललित अजमेरा को प्रदान किए गए।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *