लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अलवर भरतपुर बॉर्डर एवं चेकपोस्ट का निरीक्षण
डीग 9 अप्रैल|जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने मंगलवार को अलवर भरतपुर बॉर्डर व चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने जालूकी चेकपोस्ट सहित गहनकर, खखावली, सुंदरावली, बिडगावा, मूडिंया के मतदान केंद्रों के व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने बूथ लेवल अधिकारियों से मतदान केन्द्रों पर विद्युत व्यवस्था, मतदाताओं हेतु पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं दिव्यांग वोटर्स के लिए रैम्प व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मतदान दिवस हेतु सुदृढ़ एवं सशक्त निर्वाचन प्रबंधन व्यवस्था स्थापित करने के दिशा निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए गए प्रबंधों की जानकारी ली। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शिता से निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से मतदान के विषय में बातचीत की तथा मतदाताओं को मतदान देने के लिए प्रेरित किया।तथा गांव के सभी ग्राम वासियों को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान देने की बात कही साथ ही चुनाव में दिव्यांग, बुजुर्गों आदी को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ सी विजिल, हेल्प लाइन, 1950 हेल्पलाइन नंबर, बूथ पर दिव्यांगजन के लिय आवश्यक सहायता यथा, रैंप, रेलिंग, व्हीलचेयर,आदर्श आचार संहिता आदि पर चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें ।
चेकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर भारद्वाज ने बेरिकेटिंग चैक पोस्ट के समीप लगाने व सीसीटीवी द्वारा सजगता से निगरानी सुनिश्चित करने एवं सूचना तंत्र बनाये रखते हुए प्रतिबंधात्मक सामग्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दल द्वारा संधारित किये जा रहे रजिस्टर एवं विडियोंग्राफी का भी अवलोकन किया तथा चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार सभी कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए।