झूलेलाल मंदिर मे 51 जोड़ो ने चेत्र नवरात्री पर की घट स्थापना

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|स्थानीय शाम की सब्जी मंडी स्थित झूलेलाल मंदिर मे मंगलवार को 51 जोड़ो ने सामुहिक रूप से चेत्र नवरात के उपलक्ष मे वैदिक मंत्रोच्चार व विधि विधान से घट स्थापना कर माँ भगवती की आराधना की |
पूज्य नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया की आज बड़ी सुबह से ही मंदिर मे श्रीराम सेवा संस्थान के सांस्कृतिक भजन मण्डल द्वारा माता की स्तुति में विभिन्न भजन प्रस्तुत किए गए वहीं उपस्थित श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में नृत्य भी किया। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा भी की।
सर्वप्रथम पंडित नवीन शर्मा के साथ पंडित किशन शर्मा,पंडित दशरथ मेहता व पुरोहितों के दल ने संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी, एम डी राम जानकी आसनानी पार्षद रोमा किशोर लखवाणी व हेमनदास भोजवानी, इंदु बंसल, कमल रश्मि हेमनानी सहित सभी 51 जोड़ों व अन्य श्रद्धालुओं से पूजार्चना करवाई।
इस दौरान 101 दीपको से माँ भगवती व झूलेलाल भगवान की महाआरती भी की गई।
इस दौरान अंत में पल्लव पाकर प्रसादी व श्रद्धालुओं को भेंट भी दी गई।इस अवसर पर हीरालाल गुरनानी, अम्बालाल नानकानी, गुलशन विधानी, विनोद झूरानी,रमेश आडवाणी, सुरेश भोजवानी, रमेश पमनानी, नारुमल लालवानी, पुरषोत्तम खियानी, परसराम खोतानी, लख्मी चंद बत्रा,ओम गुलाबानी, राजू गुरनानी, इंद्र कुमार आवतानी,राजकुमार छतवानी, लखन मूलचंदानी, विनोद बहरवानी, घनश्याम मोतियानी, नानक राम लालवानी, गंगाराम पेशवानी, शेरू निहालानी, राम नानकानी, गोपाल पामनानी, कमल प्रजापत,दिव्या लालवानी, रवीना भोजवानी, ज्योति खोतानी सहित सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे |


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!