जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21
हलैना बस स्टेण्ड पर यातायात अवरूद्व, टोल वसूल कम्पनी को सडक की नही टोल वसूली की चिन्ता
भरतपुर- जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग-21 स्थित कस्वा हलैना बस स्टेण्ड के पास फोरलेन सडक किनारे एक ट्रक धंस जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई और ट्रक चालक की सूझबुझ से एक बडा हादसा होने से टल गया। साथ ही इस दृश्य ने टोल वसूल कम्पनी तथा एनएचएआई की पोल उजागर कर दी। सूचना पर न टोल वसूल कम्पनी के अधिकारी व कर्मचारी आए और ना ही पुलिस,जिस पर क्षेत्र के लोगों ने नाराजी प्रकट की और एनएचएआई तथा जिला प्रशासन के आलाधिकारियों को पत्र भेज कर आए दिन हादसा,अतिक्रमण व आवारा जानवरों का जमघट लगा रहना तथा फोरलेन किनारे की साइड कमजोर होने की शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर से जयपुर की ओर एक ट्रक जा रहा था,हलैना बस स्टेण्ड पर आवारा जानवरों के बचाव में ट्रक फोरलेन सडक से उतर गया और ट्रक फोरलेन किनारे कमजोर साइड होने से धंस गया। ट्रक के लहराने एवं धंसने से बस स्टेण्ड पर ढकेल मालिक,ग्राहक व अनय लोगों में अफरातफरी मच गई। कई लोगों ने भाग कर जान बचाई। ट्रक चालक की सूझबुझ से बडा हादसा होने से बच गया। कस्वा एवं अन्य स्थान के लोगों ने उक्त हादसा की सूचना टोल वसूल कम्पनी और पुलिस को दी,लेकिन हादसा स्थल पर कोई नही आया और धंसे ट्रक के चारों ओर सुरक्षा की व्यवस्था नही हुई। लेकिन उक्त हादसा एवं अव्यवस्थाओं ने टोल वसूल कम्पनी एवं एनएचएआई की पोल अवश्य उजागर कर दी।
ये रहे सर्वाधिक परेशान
हलैना बस स्टेण्ड पर सडक किनारे धंसे ट्रक के कारण सर्वाधिक परेशान जयपुर,भुसावर,छौंकरवाडा कलां,महवा आदि स्थान पर जाने वाले यात्री रहे,वे सडक के मध्य खडे होकर अन्य वाहनों में सवार होते नजर आए। भरतपुर की ओर से आने वाली रोडवेज,लोक परिवहन बस,निजी बस व अन्य यातायात के साधन सडक पर रूके और यात्रियों को सवार किया। यदि कोई तेज गति से वाहन आ जाता तो बडा हादसा होने का डर बना रहा।
अतिक्रमण हटाओं अभियान टायं-टायं फिस
जिला कलक्टर,पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन का सहयोग लेकर टोल वसूल कम्पनी तथा एनएचएआई ने जयपुर-आगरा नेशनल मार्ग पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया था,अभियान के तहत सेवर से महवा वाया हलैना,छौंकरवाडा कला पर स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण अवश्य हटाए,ये अभियान भी दिखाना सावित हुआ,दंबग लोगों के पक्के अतिक्रमण नही हटे,केवल ढावा व कमजोर लोगों के कब्जे पुलिस का भयं दिखा कर हटाए गए। पूर्व केबिनेट मंत्री भजनलाल जाटव की आमौली टोल प्लाजा के पास होटल बनी हुई है,जिसका कुछ हिस्सा अतिक्रमण में आता है। टोल वसूल कम्पनी ने पूर्व केबिनेट मंत्री को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया,प्रशासन व एनएचएआई के आलाधिकारियों को खुश करने को केवल इसकी कुछ सिढियां ही तोडी गई। आज भी अतिक्रमण कायम है,साथ ही हलैना का पुलिस थाना भवन का कुछ हिस्सा भी अतिक्रमण में आ रहा है। एनएचएआई ने थाना भवन का 2007-08 मुआवजा भी दे दिया। इसके अलावा हलैना के पास एक जने की चार दुकानें भी 1998 से खडी हुई। लोगों का आरोप है कि ये अभियान पक्षपात तरिके चला,दंबगों का कुछ नही हटा,आज भी हलैना के बस स्टेण्ड पर अस्थाई कब्जे कायम है और फोरलेन किनारे ढकेल खडी नजर आती है।