सवाई माधोपुर 11 अप्रैल। रमजानुल मुबारक के पवित्र महीने के बाद गुरूवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा जिलेभर में ईदुल फितर का त्यौहार अकीदत के साथ मनाया गया।
ईदुल फितर के अवसर पर जिला मुख्यालय पर ईदगाह, जामा मजिस्द शहर, जामा मजिस्द बजरिया सहित विभिन्न मोहल्लों की अन्य मस्जिदो में ईद की नमाज अदा की गई। वहीं जिले के सभी उपखण्डों पर भी ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज अदा की गई।
इस अवसर पर ईदगाह में शहर काजी निसारूल्लाह के पुत्र मौलवी मोहम्मद साकिब ने नमाजियों को ईद की नमाज अदा करवाई। नमाज के पश्चात मौलवी मोहम्मद साकिब ने ईद का खुतबा पड़ा। इसके पश्चात शहर काजी ने सभी नमाजियों को पूरी दुनिया में अमन चैन, भाई चारे की दुआ के साथ ईदुल फितर की नमाज सम्पन्न कराई। दुआ के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।
नमाज से पूर्व शहर काजी ने ईद के मसाईल के बारे में बयान करते हुए जकात, फितरा, सदका, गरीबों में तकसीम करने की बात कहीं ताकि गरीब लोग अपनी जरूरत को पूरा कर आम मुसलमानों के साथ ईद की खुषियों में षिरकत कर सकें। इस दौरान काजी इरफानुल्लाह ने भी ईद के पर्व का बयान किया।
इस दौरान ईदगाह में मेले जैसा माहौल नजर आया। नमाजियों द्वारा फज्र की नमाज के बाद से ही ईद की नमाज की तैयारियां शुरू कर दी गई। वहीं वतन फाउंडेषन एवं नौजवान कमेटी की ओर से ईद की नमाज पढ़ने जाने व आने वाले नमाजियों को शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। बच्चों में ईद को लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिला। उन्होंने भी एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी। नमाज के बाद पूरे दिन ईद मिलन का सिलसिला चलता रहा। हिंदू व सिख भाई भी ईद की खुशियों में शामिल हुए।
इस दौरान पुलिस प्रषासन द्वारा नमाजियों को किसी प्रकार की परेषानी नहीं हो इसके लिए जगह-जगह पर माकूल इंतजाम किए गए।