मीन भगवान की जयंती समारोह पूर्वक मनाई

Support us By Sharing

लालसोट 13 अप्रैल। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ एवं आदिवासी मीणा कर्मचारी संघ लालसोट की संयुक्त तत्वाधान में मीणा छात्रावास लालसोट पर मीन भगवान की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता गिर्राज प्रसाद मंडावरी सेवा निवृत्त कमिश्नर ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रहे।
इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी ने कहा कि मीन भगवान आदिवासी समाज के आराध्य देव है, ऐसे कार्यक्रमों से समाज में भाईचारा बढ़ता है कैलाश चंद व्याख्याता ने कहा कि हमारे समाज को धार्मिक कार्यक्रमों के साथ शिक्षा पर भी अधिक बल देना चाहिए। राम खिलाडी खिरखड़ा ने कहा कि समाज का एक सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें समाज के सभी लोगों की की भागीदारी आवश्यक है। रामजीलाल काकरिया ने कहा कि समाज को कुरीतियों को त्यागना चाहिए एवं दहेज प्रथा मृत्यु भोज भी समाज के लिए एक अभिशाप है।
इस मौके पर जगदीश सोनंदा, रामावतार जोरवाल, घूम सिंह कांकरिया, धर्म सिंह खर्रा, मुकेशलाल मीणा, चैथमल मीणा प्रिंसिपल, राजेश बिलोना खुर्द, राकेश महाराजपुर, मोहरपाल लाडपुरा सहित काफी लोग उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!