झूलेलाल मन्दिर में अष्टमी पर यज्ञ हवन, कन्या पूजन व 56 भोग कल

Support us By Sharing

भीलवाड़ा|स्थानीय शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष में कल मंगलवार को सुबह सवा 9 बजे से अष्टमी यज्ञ, हवन, पूर्णाहूति, कन्या पूजन, महाआरती के साथ भगवान झूलेलाल व भगवती माँ भवानी को 56 भोग का आयोजन किया जाएगा.

झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि इस दौरान संस्थाध्यक्ष चेलाराम लखवानी के साथ 51 दम्पति यज्ञ वेदी पर वैदिक मंत्रोच्चार व संपूर्ण विधि- विधान से हवन के साथ कन्याओ का पूजन करेंगे.
शेवाधारी अध्यक्ष तुलसीदास सखरानी ने बताया कि इस अवसर पर शेवाधा रियों व क्षेत्रीय श्रद्धालुओं द्वारा भगवान झूलेलाल साहेब व आदिशक्ति भवानी मां दुर्गा को 56 भोग का आयोजन भी किया जाएगा.
इस दौरान मन्दिर में भजन-कीर्तन कर मां भगवती व भगवान झूलेलाल की स्तुति कर नृत्य, छेज व पुष्प वर्षा भी की जाएगी.


Support us By Sharing
error: Content is protected !!