सैक्टर प्रभारियों की बैठक में एसडीएम ने दिए दिशा-निर्देश

Support us By Sharing

नदबई, 15 अप्रेल।पंचायत समिति सभागार में एसडीएम गंगाधर मीणा की अध्यक्षता में सैक्टर प्रभारियों की बैठक हुई। जिसमें एसडीएम ने मतदान केन्द्र पर बिजली-पानी सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा करते हुए मतदाताओं की सुविधाओं का ध्यान रखने को कहा। इससे पहले एसडीएम ने मतदान दौरान शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए मतदाताओं को जागरुक करने व अधिक से अधिक मतदान कराने का आहृवान किया। जबकि, पुलिस सीओ पूनम भरगढ़ ने पुलिस व प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य रखते हुए शांति व्यवस्था में सहयोग करने व असामाजिक तत्वों को चिन्हिृत कर पाबंद करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वही संवेदन व अति-संवेदनशील मतदान केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का आश्वासन दिया। बैठक में नदबई एसडीएम गंगाधर मीणा सहित एसडीएम उच्चैन विष्णु बंसल, तहसीलदार कैलाश गौतम, तहसीलदार उच्चैन दिनेश यादव, तहसीलदार भरतपुर अक्षय प्रेम व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!