आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जिम्मेदार व्यवसायों की भूमिका पुस्तक का विमोचन
– सीताराम गुप्ता व रूसेन कुमार ने लिखी पुस्तक
– सीएसआर पर पुस्तक लिखने वाले राज्य के पहले व्यक्ति सीताराम गुप्ता
भरतपुर|समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता एवं इंडिया सीएसआर के संस्थापक रूसेन कुमार द्वारा भारत में सीएसआर के एक दशक का उत्सव विषय पर संयुक्त रूप से लिखी पुस्तक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में जिम्मेदार व्यवसायों की भूमिका का विमोचन देश प्रमुख हस्तियों ने किया। ये विमोचन ओखला (नई दिल्ली ) स्थित होटल का्रउन प्लाजा पर राष्ट्रीय स्तरीय सीएसआर समिट सम्मेलन-2024 में बिमटेक ग्रेटर नोएडा के पूर्व निदेशक डॉ.हरिवंश चतुर्वेदी, आईआईसीए के पूर्व डीजी डॉ.भास्कर चटर्जी,उत्तरप्रदेश के पूर्व डीजीपी व नोएडा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति विक्रम सिंह,स्कूल ऑफ बिजनेस एनवायरनमेंट के सीईओ डॉ.रवि राज आत्रेय शैलेंन्द्र एन जेटली आदि ने किया। वक्ताओं ने कहा कि लेखक सीताराम गुप्ता एवं रूसेन कुमार केे द्वारा लिखी गई पुस्तक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में व्यवसायों की भूमिका को समझने के लिए अति महत्वपूर्ण संसाधन है। ये नीति निर्माताओं,व्यवसायिक नेताओं,शिक्षाविद्वों और सभी के लिए उपयोगी है,जो भारत के भविष्य में रूचि रखते है। उन्होने ये पुस्तक भारत की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में व्यवसायों की भूमिका की पडताल करती है और साथ ही सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत् विकास के मेल पर जोर देती है। विशेष रूप से ग्रामीण भारत में और व्यवसायों के लिए मॉडल प्रस्तावित करती है,जो कॉर्पारेट हितों को सामाजिक कल्याण के साथ जोडते है।
–पुस्तक के प्रमुख बिंदु
लेखक सीताराम गुप्ता एवं रूसेन कुमार के द्वारा लिखी पुस्तक के भारतीय व्यवसायों को अपने लाभ के आंकडे से परे जाकर भारत के परिवर्तन में योगदान करने की आवश्यकता,व्यवसायों का उद्देश्य लाभ से बढकर लोगों और ग्रह को शामिल करने की ओर बढ रहा,समावेशी विकास के लिए एक नई साझेदारी की आवश्यकता,सामाजिक व्यवसाय सामाजिक परिवर्तन के उपकरण बनना,भारत को कारखानों और खेती में अपनी उत्पादकता बढाने की जरूरत,व्यवसायों का गरीबों की सेवा करने का एक गहरा और अपरिािर्य नेतिक दायित्व आदि प्रमुख बिंदु है।
– लेखकों का परिचय
लेखक सीताराम गुप्ता एक अनुभवी सीएसआर पेशेवर और समाज सुधारक है,उन्होने 1988 में सरकारी नौकरी छोड कर समाजसेवा करने के उद्देश्य से लुपिन फाउण्डेशन में 2022 तक अधिशाषी निदेशक पद पर कार्य किया और ग्रामीण विकास की ओर कदम बढाने व गरीब,किसान व अन्य की मदद वास्ते 2022 में भारत समृद्व अभियान की स्थापना की। इन्हे 1988 से आज तक विश्व,राष्ट्र व राज्य स्तरीय अनेक अवार्ड प्राप्त हुए और सीएसआर के क्षेत्र में एक भी कई बार अवार्ड मिले। भारत ग्रामीण विकास,सामाजिक,गैर सामाजिक,शिक्षा,प्राकृतिक खेती,आत्मनिर्भर भारत,स्वास्थ्य,स्वच्छता,जल स्त्रोत,रोजगार आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। लेखन रूसेन कुमार भी सामाजसेवी है,जिन्होने इंडिया सीएसआर की स्थापना की और देश-विदेश में समाजसेवा व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति व अन्य संस्थान आदि का सम्मान किया। ये सीएसआर और सतत् विकास पर एक प्रमुख विशेषज्ञ भी है।