भरतपुर|जिले के भुसावर-वैर मेघा हाईवे-45 से करीब एक किमी दूर गाँव,श्री श्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट की ओर से सिरस तीर्थ स्थित कलिकाल कल्पतरू श्री महावीर स्वामी सिरस धाम पर 29 अप्रेल को भव्य वार्षिक रथयात्रा जैन मेला आयोजित होगा,जिसकी तैयारियों में ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं श्वेताम्बर जैन समुदाय के लोग जुटे हुए है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन भिवाडी वाले,मंत्री रिखवचन्द जैन जयपुर,कोषाध्यक्ष विमल चन्द जैन हिण्डोन ने बताया कि श्री श्वेताम्बर जैन तीर्थ ट्रस्ट तथा श्वेताम्बर जैन समुदाय के द्वारा गांव सिरस जैन तीर्थ स्थित कलिकाल कल्पतरू श्री महावीर स्वामी सिरस धाम पर 29 अप्रेल का भव्य वार्षिक जैन मेला आयोजित होगा,मेले के दिन सुबह 7 बजे से नवकारशी,सुबह 9 बजे भगवान कलिकाल कल्पतरू श्री महावीर स्वामी की पूजा-अर्चना,रथ यात्रा की बोली,सुबह 11 बजे से स्वामी वात्सल्य, दोपहर 11ः30 बजे रथयात्रा,यात्रा के बाद माला की बोली आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होने बताया कि सिरस जैन तीर्थ पर 29 अप्रेल को आयोजित मेले में भरतपुर,अलवर,जयपुर,करौली,आगरा,मथुरा,फिरोजाबाद,टुण्डला,दिल्ली,मुम्बई,कलकत्ता,अहमदाबाद,अजमेर,कानपुर,लखनऊ,सवाईमाधोपुर,पलवल,नोएडा,गाजियाबाद,टोंक,कोटा,झालावाड,डीग आदि जिले सहित कस्वा खेडलीगंज, भिवाडी,वैर,बल्लभगढ,हिण्डोन,महवा,बयाना आदि स्थान के जैन समुदाय के लोग शामिल होंगे।