भगवान श्री परशुराम सनातन धर्म यात्रा का पंच दिवसीय जिला भ्रमण

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|भगवान परशुरामजी की साढ़े सात फिट ऊंची पंच धातु से निर्मित प्रतिमा की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा मंदारेश्वर महादेव मंदिर परिसर बांसवाड़ा में की जा रही हे। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने देते हुवे बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह 21अप्रैल से 24अप्रैल तक चलेगा। 17अप्रैल को सवेरे 8बजे श्री लक्ष्मीनारायण (विष्णु) मंदिर घाटोल से परशुराम जी की मूर्ति की शोभा यात्रा प्रारंभ होगी ,जो पूरे जिले में पंच दिवसीय भ्रमण करते हुवे 21अप्रैल को ग्राम ठिकरिया से बांसवाड़ा शहर में प्रवेश कर मंदारेश्वर महादेव पहुंचेगी।

17अप्रैल घाटोल से यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सरक्षक एवम पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी,विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष के.के.शर्मा,युवा अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल,राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल उपस्थित रहेंगे। विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी,यात्रा संयोजक कांतिलाल कुपडा,ललित कुमार जोशी,ईश्वरदास वैष्णव,रामशंकर जोशी,शशी कुमार शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी गांव गांव घूम कर यात्रा भ्रमण की तैयारी में लगे हे,वही के.के.शुक्ला, दीनदयाल शर्मा, कैलाश जोशी,हेमराज जोशी रथ को भव्य रूप देने एवम अन्य व्यवस्था कर रहे हे। महिला प्रकोष्ठ विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ बांसवाड़ा शहर में घूम कर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सनातन समाज को दे रहे हे साथ ही आर्थिक सहयोग प्राप्त कर रहे हे।जिसमे डा.कीर्ति आचार्य महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कामिनी नागर,अर्चना दवे, खुशलता भट्ट,पुष्पा व्यास,सपना व्यास,रश्मि जोशी,राजश्री व्यास,पिंकी जोशी,रेणुबाला भट्ट इस कार्य को समर्पित भाव से कर रहे हे।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के 24अप्रैल पूर्णाहुति के अवसर पर आयोजित सनातन धर्म सभा में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सस्थापक सुशील ओझा उपस्थित रहेंगे। साथ ही कांतिलाल व्यास,भुवन मुकुंद पंड्या के नेतृत्व में एक टीम द्वारा बांसवाड़ा डूंगरपुर , समीपवर्ती राज्य के सभी संप्रदाय,पंथ के संत,महात्मा,साधु,महंत,मेट कोतवाल,धूनी के भगतो,कल्ला जी के सेवको को निमंत्रित किया जा रहा हे। विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि इस प्राण प्रतिष्ठा को वरिष्ठ आचार्य दिव्य भारत पंड्या के नेतृत्व में विध्ववान पंडित जानो द्वारा पूर्ण किया जावेगा।


Support us By Sharing