कामां। कस्बां के बड़े रामजी मंदिर में चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त से मंदिर को विशेष सजाया गया भगवान राम की प्रतिमा को पंचामृत वैदिक मंत्रोंचार के साथ अभिषेक किया गया तथा भगवान राम की प्रतिमा को श्रृंगारिक कर हवन एवं आहुतियां विधिवत प्रदान की गई श्री राम मंदिर के बाहर से राम दरबार की जीवंत झांकी के साथ 251 कलश की संजीधजी महिलाओं के साथ गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई भगवान श्रीराम के जयकारों एंव गुलाब की पंखुड़ी की बारिश में बस स्टैंड, नगरपालिका सदर बाजार लाल दरवाजा रामजी गेट तिराहे होते हुए भगवान की शोभायात्रा धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई तत्पश्चात मन्दिर में महाआरती कर प्रसादी वितरण के पश्चात रामजी दरवाजा पर बृज की मशहूर लठ्ठमार होली का आयोजन किया गया इस मौके पर रामबाबू यादव मथूरेश शर्मा नरेंद्र शर्मा केशव दत्त अनिल अग्रवाल बृजेश खंडेलवाल अशोक शर्मा रूपचंद यादव हेतराम लोधा आदि लोगों उपस्थित रहे।