भयमुक्त मतदान के लिए किया प्रेरित
डीग 17 अप्रैल – राजस्थान के भरतपुर जिले में आगामी 19 अप्रैल को होने जा रहे प्रथम चरण के लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सेना के दर्जनों जवानों ने डीग शहर में पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया। जहां उन्होने भयमुक्त होकर निर्भीक रूप से अपना मतदान करने को लेकर प्रेरित किया और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागेदारी निभाने को लेकर बात कही। एडीशनल एसपी गुमाना राम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उच्च अधिकारियों एवं निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार
फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। जहां जवानों ने डीग शहर के गणेश मंदिर,हिन्दी पुस्तकालय,लक्ष्मण मंदिर,तेली पाड़ा मौहल्ला,कुम्हार पाडा,मुख्य बाजार में पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान
एएसपी गुमाना राम ने भी मार्च करते हुए सभी मतदाताओं को आगामी 19 अप्रेल को निर्भिक होकर निष्पक्ष रूप से बिना किसी भय और दबाब के साथ मतदान करने के लिए जागरूक और प्रेरित किया। वहीं सभी से शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर अपील भी की गई। इस मौके पर एसडीएम डॉ . रवि कुमार गोयल, तहसीलदार जुगिता मीणा,डीएसपी बहादुर सिंह निर्भय,डीग कोतवाली थाना अधिकारी रामकेश मीणा,सदर थाना अधिकारी आशुतोष सिंह मौजूद रहे।