सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। श्रीजैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा आदर्श नगर, सवाई माधोपुर द्वारा श्रमण भगवान महावीर स्वामी की 2623वीं जन्म जयंती अणुव्रत भवन आदर्शनगर में तप, त्याग व उनके गुणानुवाद के साथ सादगी पूर्ण कार्यक्रम के साथ मनाई गई।
मुख्य कार्यक्रम महासभा कोलकाता द्वारा निर्दिष्ट उपासक चन्द्रप्रकाश जैन पूर्व प्रधानाचार्य के निर्देशन में महावीर वंदन कार्यक्रम के रूप में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या मंडल की बहिनों अंकिता, कशिश व आयुषी के मंगला चरण से हुई। सभा के मंत्री नरेन्द्र जैन ने उपस्थित श्रावक श्राविकाओं का शाब्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष धर्मराज जैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष घनश्याम जैन, पूर्व अध्यक्ष रतन लाल जैन आलनपुर, अक्षय जैन, मंजू धर्मराज जैन, गीतेश घनश्याम जैन, धनलक्ष्मी धनराज जैन आदि वक्ताओं ने भगवान के जीवन चरित्र की शानदार अभिव्यक्ति भाषण व गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत की।
इस अवसर पर उपासक चन्द्रप्रकाश जैन ने भगवान महावीर के सार्वभौम सिद्धांतो की चर्चा करते हुए वर्तमान में भगवान के उपदेशों की महत्ता व सार्थकता को स्पष्ट किया और आज के दिन को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत का महत्वपूर्ण दिवस बतलाते हुए प्रमाद से दूर रहने की सलाह दी। नमस्कार महामंत्र जप अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इससे पूर्व स्थानीय तेरापंथ समाज के धर्मानुरागी भाई बहिनों ने आदर्श नगर के विभिन्न मार्गों से प्रभात जागरिका निकाल कर भगवान महावीर के संदेश घर घर तक पहुंचाने का उपक्रम किया। तेरापंथ जैन समाज ने इस अवसर पर प्राणी मात्र के कल्याण व शांतिपूर्ण सहवास की मंगल कामना की है।