सवाई माधोपुर 23 अप्रैल। सिविल लाइन जयपुर विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान जिले के पत्रकारों ने विधायक शर्मा का स्वागत किया।
जयपुर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा लोकसभा चुनाव को लेकर सवाई माधोपुर के तीन दिवसीय दौरे पर रहे। गोपाल शर्मा ने इस दौरान सुबह रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में भाग लिया। इसके साथ ही हनुमान जयंति के अवसर पर जिले के प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर ईटावा के बालाजी के दर्शन किये। इसके बाद विधायक शर्मा सीधे चमत्कार जी मन्दिर पहुंचकर जिनेन्द्र भगवान के दर्शन किये।
चमत्कार जी मन्दिर परिसर में जिले के पत्रकारों ने आईएफडब्ल्यूजे संगठन के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा के नेतृत्व में सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह के रूप में रणथंभोर नेशनल पार्क से जुड़ी टाइगर की पेंटिंग भंेट की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा को रूबरू कराया। उन्होने अधिस्वीकृत पत्रकारों के समान ही फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को भी सभी सुविधाऐं मिलने की बात कही। उन्होने पत्रकार सुरक्षा कानून और आवास समस्या का प्रमुखता से रखा। पत्रकारों की सभी समस्याओं को सुनकर जयपुर सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने पत्रकारों की हर समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि राज्य में पत्रकारों के अनेक संगठन बने हुऐ हैं। इससे पत्रकारों की कमजोरी भी महसूस होती है। मेरा प्रयास है कि राजस्थान के सभी पत्रकार चाहे वे किसी भी संगठन से जुड़े हों एक जाजम पर बैठें। इससे पत्रकारों की एकजुट होगी तथा सरकार व प्रशासन को पत्रकारों की शक्ति का अहसास होगा। इस मौके पर विधायक गोपाल शर्मा ने शीघ्र ही सवाई माधोपुर में राज्य स्तरीय वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मेलन आयोजित करने की बात कही।
इस अवसर पर चमत्कार जी मन्दिर प्रबन्धकारिणी समिति अध्यक्ष नरेश बज, पं. आशीष जैन शास्त्री, मैनेजर दीपक जैन, राजू माली, रामलाल माली आदि ने भी विधायक गोपाल शर्मा का स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, राजेश गोयल, बजरंग सिंह राजावत, नरेन्द्र बंसी भारद्वाज, राजमल जैन, नईम अख्तर, नरेंद्र शर्मा, हरकचन्द जैन, जितेन्द्र जैन, दिलीप शर्मा, विद्युत जैन, सतीश वर्मा, मुकेश जैन, निर्मल सैन, शहजाद बैग, सुनील शर्मा, शादाब अली, साहिल खान सहित सभी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।