भीलवाड़ा में 5 बजे तक हुआ 54.67 प्रतिशत

Support us By Sharing

मतदान सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने की मची होड़, पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक ने मतदान प्रक्रिया तथा कानून व्यवस्था का लिया जायजा

भीलवाडा। भीलवाड़ा लोकसभा सीट के लिए आज हो रहे मतदान को लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गो व महिलाओं तथा पहली बार वोट डाल रहे मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिला प्रशासन के द्वारा मतदान बूथों के बाहर लगाये गए सेल्फी पॉइंट को लेकर मतदाताओं में खासा रुझान देखा गया। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उत्साह के साथ पुरे परिवार के साथ सेल्फी खिंचवाई और हस्ताक्षर भी किए। मतदान केन्द्रों पर बने सेल्फी पॉइंट पर फोटो लेने की होड़ मची रही। उधर पुर में मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग की बूथ पर तबियत बिगड़ने से मौत हो गईं। उधर साइकल क्लब के सदस्य भी साइकल पर ही बूथ तक पहुंचे और मतदान किया। शाम 5 बजे तक भीलवाड़ा में 54.67 प्रतिशत मतदान हुआ। भीलवाड़ा में लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी और भाजपा के दामोदर अग्रवाल के बीच मुख्य मुकाबला है। भाजपा ने प्रचार में पूरा दमखम लगाया। दामोदर अग्रवाल के समर्थन में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भजनलाल, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सभाएं की। चुनावी मैदान में 10 प्रत्याशी हैं। भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर कुल 2175 बूथ बनाए गए हैं। भीलवाड़ा शहर में तेजाजी चौक के बूथ नंबर 148 पर मशीन खराब हो गई। इस वजह से कुछ देर मतदान रुका रहा। फिर वहां दूसरी इवीएम भेजी गई। तब मतदान शुरू हुआ। भीलवाड़ा शहर में सुबह कई पोलिंग बूथों पर कतारें दिखाई दीं, फिर जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया, बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम होती गई। दोपहर में तो कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। मतदान दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता सुबह से ही प्रबंधन को लेकर सक्रिय रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने आज अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। अग्रवाल जब मतदान करने बूथ पर पहुंचे तो वहां लाईन लगी हुई थी, इस पर वो अन्य मतदाताओं के साथ लाईन में लगे और करीब आधे घण्टे के बाद उन्होंने मतदान किया। उपश्रम आयुक्त सुनील कुमार यादव द्वारा मय दल रीको एरिया एवं विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में निरीक्षण करके मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश की पालन करवा गई। उन्होंने सभी चालू औद्योगिक इकाइयों को बंद करवाया और मजदूरों को मतदान करने के लिए अपने-अपने मतदान बूथों के लिए रवाना किया। श्रम विभाग के साथ जिला उद्योग केंद्र एवं रीको के अधिकारी उपस्थित रहे।
पैर की हड्डी टूटने के बाद भी कम नहीं हुआ मतदान का उत्साह
चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बाद भी जहां कई लोग घरों से निकलकर वोट डालने नहीं पहुंचे। वहीं ऐसे लोगों के लिए आमलियो की बारी निवासी पुर्व पार्षद राकेश ओझा एक उदाहरण हैं, जो एक हादसे में पैर की हड्डियां टूटने के बाद भी मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे। ओझा ने असहनीय दर्द में वोट देकर न केवल अपना कर्तव्य निभाया बल्कि युवाओं के लिए एक मिशाल भी पेश की हैं। मतदान के लिए अपने दोस्तों के कंधों का सहारा लेकर विकास जब मतदेय स्थल पहुंचे तो वोट डालने के लिए कतार में खड़ी भीड़ ने ओझा के साहस की हौसलाफजाई की। बूथ पर तैनात कर्मचारियों ने पूरी सुविधा के साथ विकास का वोट डलवाया और उन्हें धन्यवाद दिया।
60 वर्षीय गंगा देवी ने चप्पल उतारकर डाला वोट
हरनी गांव में बूथ क्रमांक 144 पर 60 वर्षीय गंगा देवी वोट डालने के लिए पहुंची। वोट डालने से पहले इन्होंने अपनी चप्पल बाहर उतरी और फिर अंदर वोट डालने पहुंची। जब महिला से चप्पल बाहर उतरने का कारण पूछा तो महिला का जवाब था कि एक तो यह शिक्षा का मंदिर स्कूल है। यहां ज्ञान लेने के लिए आते हैं और दूसरा यह लोकतंत्र का मंदिर है। मंदिर में जाते हैं तो चप्पल उतार कर जाते हैं, इसलिए मैं यहां चप्पल उतार कर वोट देने के लिए आई हूं।
90 वर्ष की उम्र में अकेले आकर डाला वोट
90 वर्षीय देवी लाल रैगर ने पुर के मतदान क्रमांक 212 पर अकेले आकर वोट डाला, बुजुर्ग थोड़ी देर पहले भी वोट डालने आए थे, लेकिन डॉक्यूमेंट लाना भूल गए। इसके बाद वे फिर से घर गए और आधार कार्ड साथ में लाकर अपना वोट डाला। भीलवाड़ा के पुर में 90 वर्षीय भूरे खान शोरगर बूथ क्रमांक 14 पर पोते के साथ मतदान करने आए। उन्होंने वोट डालने के बाद सभी को अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाई और वोट देने के लिए प्रेरित किया।
थर्ड जेंडर बोले- पहले मतदान, फिर करें जलपान
शहर के बापू नगर कम्युनिटी हॉल में बूथ क्रमांक 34 पर थर्ड जेंडर ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया और सभी मतदाताओं से वोट करने की अपील की। प्रिया बाई ने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए, कोई यह नहीं सोचे कि एक वोट से क्या होगा। सभी अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए मतदान अवश्य करें। यह लोकतंत्र का महान पर्व है, जहां राष्ट्रवाद के लिए जरूर मतदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में पहले मतदान, फिर करें जलपान।


Support us By Sharing