निःशुल्क नशामुक्ति एवं मानसिक रोग परामर्श शिविर आयोजित, 50 से ज्यादा रोगियों ने लिया परामर्श

Support us By Sharing

नवजीवन मनोरोग एवं नशामुक्ति क्लिनिक और आरंभ सेवा संस्थान भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में राजसमंद में हुआ सफल आयोजन

भीलवाड़ा।नवजीवन मनोरोग एवं नशामुक्ति क्लिनिक और आरंभ सेवा संस्थान नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नशामुक्ति एवं मानसिक रोग उपचार परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अलंकार फाउंडेशन, उदयपुर के संस्थापक देवकिशन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं अपने अनुभन बाटे, मुख्य चिकित्सक डॉक्टर वीरभान चंचलानी रहे जिनसे 50 से ज्यादा रोगियों ने परामर्श लिया और लाभान्वित हुए। शिविर प्रभारी व संस्था अध्यक्ष विशाल खंडेलवाल ने बताया ऐसे निशुल्क शिविर अब हर माह जिले के अलग अलग क्षेत्रो में लगाये जायेंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक मदद पहुचाई जा सके। इस आयोजन में संस्था से वीरप्रताप सिंह, पुष्कर, रविन्द्र सिंह, सुमित शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Support us By Sharing