न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केंद्र का जिला कलक्टर ने लिया जायजा

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 30 अप्रैल। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को करमोदा स्थित न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का निरीक्षण कर रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं, सरसों एवं चने प्रकिया का जायजा लिया।
जिला कलक्टर द्वारा गेहूं खरीद की सम्पूर्ण प्रक्रिया के प्रत्येक पहलू पर किसानों के साथ विस्तृत चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषकों से संवाद कर गेंहू की फसल एमएसपी दर से कम मूल्य पर न बेचकर खरीद केन्द्र पर बिक्री हेतु लाने की समझाईष की।
उन्होंने खरीद केन्द्र पर किसानों को किसी प्रकार की परेषानी नहीं हो इसके लिए गेहूं, सरसों एवं चने की खरीद के लिए पंजीकरण प्रक्रिया, बारदाना, उठाव, गोदाम की उपलब्धता, किसानों के पानी, छाया, भोजन आदि व्यवस्था के साथ-साथ यातायात एवं कानून व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को बारदाना, उठाव एवं गोदाम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने ऑनलाईन पंजीकरण में आने वाली समस्यों के निवारण करने तथा खरीद के बाद किसानों को भुगतान शीघ्र करने के निर्देष संबंधित अधिकारी को प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी रिपुदमन, राजफैड केन्द्र प्रभारी दिनेष कुमार सैनी, राजफैड मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता, एफसीआई के जिला नोडल अधिकारी रूपचंद मीणा, प्रबंधक एफसीआई, राजफैड प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!