मजदूर दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया

Support us By Sharing

 बौंली, बामनवास। मजदूर दिवस पर शोषण के खिलाफ संघर्ष का ऐटक ने किया आवाह्न सवाई माधोपुर केंद्रीय श्रमिक संगठन ऐटक के आह्वान पर बुधवार को बजरिया में मजदूर चौपाटी पर मजदूर दिवस के अवसर पर समारोह त्योहार के रूप में मनाया गया इस अवसर पर ऐटक के जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया अध्यक्ष छोटू लाल बेरवा रोडवेज से सेवानिवृत कर्मचारी नेता देवीलाल बेरवा राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा रामकेश बेरवा महिला नेता अंजना करण तबस्सुम सहित भारी संख्या में मजदूर उपस्थित थे किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा ने बताया इस अवसर पर बढ़ती हुई महंगाई और बढ़ती हुई बेरोजगारी से मजदूरों का शोषण हो रहा है मजदूरों के लिए श्रम कानूनो कड़ाई से पालन नहीं होने से शोषण हो रहा है श्रम विभाग मजदूरों को रहा देने में विफल हो रहा है हमें संगठित होकर संघर्ष करना है और जिले में सभी होटलों के अंदर मजदूरों से 12 घंटे काम लिया जा रहा है और मजदूरों की चौपाटी पर पेशाब घर नहीं है वह मजदूरों को लिए विश्रामगृह बनाने की मांग की जिले के सभी होटलों में मजदूरी करने वाले मजदूर वर्गों को पूरी मजदूरी नहीं मिल रही है नरेगा में वर्ष में 200 दिन काम दिया जाए₹700 प्रतिदिन के मजदूरी दी जाए और सभी होटलों में मजदूरों को 8 घंटे की मजदूरी होनी चाहिए प्राइवेट राजकीय चिकित्सालय और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में लाइट पानी वह पंख नहीं होने के कारण रोगियों को आ रही परेशानी का समाधान करें और सभी संस्थाओं में काम करने वाले मजदूर का शोषण हो रहा है आगर जिले में मजदूरों को समय पर पूरी मजदूरी नहीं दी तो आने वाले समय में जिले में बहुत बड़ा मजदूर का आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सरकार में प्रशासन की होगी


Support us By Sharing