कामां 2 मई। पंडित रामकिशन शर्मा एक बार लोकसभा के लिए 1977 में और चार बार राजस्थान विधानसभा के लिए 1962, 1967, 1974 और 1990 में चुने गए। पंडित रामकिशन शर्मा का जीवन आंदोलन व जनसेवाओ में निकला है, जनता की जनसमस्याओं को लेकर वे आंदोलन करते आऐ है और भरतपुर के लिए पानी की मांग को लेकर भी उन्होंने आंदोलन किया था।
समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके है पंडीत रामकिशन शर्मा,आज पूर्व सांसद व चार बार विधायक रहे शताब्दी पुरुष पंडित रामकिशन शर्मा कामां पहुंचे जहां राजेन्द्र सिंह सरपंच कनवाड़ा के निवास पर राजनीतिक व विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं हुई। पंडित रामकिशन शर्मा से मिलकर सभी मौजूद लोगों को अच्छा लगा व पुरानी यादें ताजा हो गई। पूर्व सांसद रामकिशन शर्मा बहुत ही नेक दिल इंसान है जो हमेशा जनता के सुख-दुख में समर्पित रहते है। इस मौके पर मोहना जिला पार्षद सदस्य, राजेंद्र सरपंच कनवाड़ा, करन सिंह सरपंच धमारी, पंडित रामजीलाल शर्मा भाजपा नेता, संतराम सिंह, मुन्ना सिंह, जितेंद्र सिंह पार्षद न. पा. कामां, निरपत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे