सूरौठ। कस्बे के मुरली मनोहर जी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान रविवार को आचार्य बृजवासी शास्त्री वृंदावन वालों ने गोवर्धन पूजा प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। इस अवसर पर कथा स्थल पर राधा कृष्ण की सजीव झांकी सजाई गई। मंदिर के महंत गोपाल तिवाड़ी ने बताया कि राधा कृष्ण की झांकी को देखने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस अवसर पर आचार्य बृजवासी शास्त्री ने कहा कि ईश्वर घट घट में विराजमान है। उन्होंने कहा कि धर्म की जड़ सदा हरी रहती है। आचार्य ने कहा कि ईश्वर दीन दुखियों की आत्मा में निवास करते हैं। आचार्य शास्त्री ने भक्त प्रहलाद की कथा का भी वर्णन किया।