ब्रह्मा मंदिर प्रांगण मे विप्रजनो ने लिया बाल विवाह मुक्त बांसवाड़ा का संकल्प, पोस्टर का किया विमोचन

Support us By Sharing

छीच| कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं बेणेश्वर लोक विकास संस्थान के संयुक्त तत्त्ववधान मे आज छींच कस्बे के ब्राह्मजी मंदिर प्रांगण मे गाँव के सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज, त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज एवं श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने बाल विवाह मुक्त बांसवाड़ा का संकल्प दोहराने के साथ ही बाल विवाह मुक्त बांसवाड़ा के पोस्टर का विमोचन भी किया! संस्था के रजनी पंड्या, कल्पना उपाध्याय एवं देवेंद्र राव ने संस्थान द्वारा बाल विवाह रोकथाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बाल विवाह के घातक परिणामो से सबको अवगत कराया! संस्थान के सचिव यतिन उपाध्याय, पूर्व बाल कल्याण समिति अध्यक्ष गौपाल पंड्या, जिला कॉर्डिंनेटर धर्मेश भारद्वाज के निर्देशन मे आयोजित हुए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मे समाजसेवी विश्वेश्वर आचार्य, रमेश त्रिवेदी, प्रदीप शुक्ल, अशोक उपाध्याय, मुकेश दवे, भूपेंद्र दवे, कृष्णकांत द्विवेदी, प्रदीप आचार्य आदि मौजूद रहे!


Support us By Sharing
error: Content is protected !!