नियमित एवं अनुशासित शिक्षा ही सफलता का मूलमंत्र- प्रवीण तिवारी

Support us By Sharing

प्रयागराज।कीर्तिशेष सुमित्रा देवी गुप्ता पूर्व प्रधानाध्यापिक दारागंज प्राथमिक विद्यालय की पुण्य स्मृति में पूर्व में आयोजित हुई “पर्यावरण संरक्षण एवं सौर ऊर्जा की उपयोगिता” विषय पर उच्च प्राथमिक विद्यालय, कनिहार में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चयनित छात्र / छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। “भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं विविड फाउन्डेशन” के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई यह प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण के लिये बच्चों को जागरुक करने का अथक् प्रयास है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी रहे। प्रवीण तिवारी ने बच्चों को नियमित पठन-पाठन एवं प्रतिदिन विद्यालय नियमित ढंग से आने पर विशेष बल दिया। उन्होने प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित एवं योग्य शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य द्वारा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु अतुलनीय निष्ठा और ईमानदारी से किये जा रहे शिक्षण कार्य की सराहना की। उपस्थित अभिभावकों से भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिये अनुशासित शैक्षिक व्यवस्था में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होने कहा परिषदीय विद्यालयों में उच्चस्तरीय पठन-पाठन एवं स्वस्थ मध्याह्न भोजन की व्यवस्था बच्चों के सर्वांगीण विकास में विशेष महत्व रखती है। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर शिक्षा , व्यायाम, खेलकूद आदि के लिये विभाग द्वारा दिये जा रहे व्यवस्था के विषय में भी अवगत कराया। कार्यक्रम में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अभ्यागत अतिथियों ने कीर्तिशेष सुमित्रा देवी गुप्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाँजलि अर्पित किया । डाॅ अनन्त कुमार गुप्त ने अतिथियों, अभिभावकों, विद्यालय परिवार का वाचन अभिनन्दन किया एवं संस्थाद्वय द्वारा माता जी की पुण्य स्मृति में परिषदीय विद्यालयों में किये जा रहे आयोजनों की प्रशंसा की। डाॅ शम्भूनाथ त्रिपाठी’अंशुल ने भी अपने परिषदीय विद्यालय में प्राप्त शिक्षा के अनुभव साझा किये। आपने “विद्या ददाति विनयं” के विषय में अपने व्याख्यान से बच्चों को शिक्षा से प्राप्त संस्कार द्वारा उज्ज्वल भविष्य के निर्माण को श्रेष्ठ बताया। दुर्गेश दुबे ने परिषद् के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उनके विषय लेखन की सराहना की। सीमा गुप्ता ने प्राथमिक शिक्षा को उज्ज्वल भविष्य के निर्माण का मूल सोपान बताया एवं बच्चों को लगन एवं परिश्रम से अध्ययन करने पर बल दिया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका डाॅ माया द्विवेदी ने निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा समर्पित प्रतिभाग की सराहना किया एवं कीर्तिशेष सुमित्रा गुप्ता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम हेतु विद्यालय के चयन की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं आभार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि सहायक लेखाधिकारी दीपक पाण्डेय ने संस्थाद्वय द्वारा आयोजित प्रतियोगिता हेतु परिषदीय विद्यालय में ही कराने के प्रयास की सराहना किया एवं अनुशासित एवं सफल आयोजन की सराहना की।दुकान जी ने पर्यावरण संरक्षण का सशक्त सन्देश दिया एवं आगामी सामान्य लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प दिलाया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिक रेनू त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया। बच्चो के सराहनीय प्रतिभाग एवं अनुशासन की सराहना करते हुये 1100 रुपये बच्चों को उपहार हेतु भेंट किया। कक्षा 7 की होनहार छात्राओं ने माँ सरस्वती का क्लिष्ट संस्कृत वन्दन की प्रस्तुति कर अभ्यागत अतिथियों को स्तब्ध कर दिया, जिसे कक्षाध्यापिका डाॅ माया द्विवेदी प्रतिदिन कक्षा में वन्दना कराती हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश कुमार गुप्त ने किया। कार्यक्रम में अनिरुद्ध ओझा, सत्यव्रत मिश्रा, नरेन्द्र त्रिपाठी, सुधीर द्विवेदी, विकाश मिश्र, अनिल गुप्त, नीलम गुप्त, अभिभावक एवं चयनित प्रतिभागियों के अभिभावकों आदि की सादर उपस्थिति रही। कार्यक्रम के बाद बच्चों को शिक्षिका डाॅ माया द्विवेदी की ओर से चाॅकलेट वितरित किया गया। बच्चों का सृजनात्मक उत्साह मनभावन रहा।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!