आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

Support us By Sharing

भीलवाड़ा।भारतीय मजदूर संघ से सम्बन्धित भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपा। भामस के जिला मंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विगत 4 माह से केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय आज तक नहीं दिया गया है तथा चुनाव पूर्व सरकार द्वारा घोषणा की थी कि आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय बढ़ायेगें लेकिन 10 प्रतिशत ही बढ़ोतरी की गयी जो कि इन कर्मियों के साथ कुठाराघात है। धरने को प्रभाष चैधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मानदेय कर्मियों को इस सरकार द्वारा स्थाई किया जाना चाहिये। आंगनबाड़ी व भामस जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने कहा कि हमें ग्रेच्युटी के रूप में तीन लाख रूपयें तथा 5000 मासिक पेंशन दी जावें। महामंत्री कमलेश हाड़ा ने कहा कि महिला पर्यवेक्षक के पद पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से पदोन्नति से भरा जावें तथा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय एक साथ दिया जावें। धरने के दौरान पदमा शर्मा, हरीश सुवालका, रामेश्वर डीडवानिया, रंजना चैधरी, निर्मला तोलम्बिया, कृष्णा शर्मा, उमा शर्मा, नीतु वर्मा, विष्णु सेन, इन्द्रा आमेटा आदि उपस्थित रही।


Support us By Sharing