आमजन को टीबी मेडिसिन उपलब्ध कराने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

भीलवाड़ा, 08 मई। आमजन को टीबी मेडिसिन उपलब्ध कराने के लिए केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीबी के मरीज जिनका ईलाज चल रहा है उन्हें स्वास्थ्य संस्थान पर निःशुल्क दवाइयां अनुपलब्ध होने की स्थिति में ही स्वयं मरीज द्वारा दवाइयां क्रय करने की अनुमति दी जाती है। इसके अन्तर्गत चिकित्सा अधिकारी द्वारा ओपीडी स्लिप पर टीबी की दवाइयां मय निक्षय आईडी अंकित कर हस्ताक्षर मय मोहर चस्पा की जाएगी इसके पश्चात टीबी मरीज उक्त ओपीडी स्लिप द्वारा दवाईयां क्रय करके बिल के साथ स्वयं मरीज का बैंक विवरण संबधित मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, जिला क्षय निवारण केन्द्र ,सीएचसी,पीएचसी, डिस्पेंसरी, जनता क्लिनिक पर जमा करवा देगा। वहां से एसटीएस एसटीएलएस उन बिलो को संग्रहीत कर डीटीसी भीलवाडा पर जमा करवाएगें। इसके पश्चात बिल के अनुसार डीबीटी के माध्यम से मरीज को भुगतान कर दिया जाएगा। टीबी मरीज को चिकित्सक द्वारा एक बार में अधिकतम 10 दिवस की टीबी की दवा ही लिखी जा सकेगी।

 


Support us By Sharing