डाॅ. गर्ग ने की जनसुनवाई: समस्याओं के निराकरण का दिलाया भरोसा

Support us By Sharing

विद्युत व पेयजल की सप्लाई सुचारू रखने के दिये निर्देश

भरतपुर 09 मई। पूर्व मंत्री एवं भरतपुर विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे। जहां उन्होंने रनजीत नगर कार्यालय पर जन सुनवाई कर समस्याओं के निराकरण के लिये सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भी राजनैतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
रनजीत नगर कार्यालय पर कंडेरे करण समाज सहित तथा विधान सभा क्षेत्र के लोगों ने डाॅ. गर्ग से मुलाकत कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। डाॅ. गर्ग को लोगों ने बिजली, पानी, अतिक्रमण , सडक, साफ सफाई के अलावा अन्य समस्याऐं बताई। डाॅ. गर्ग ने लोगों की समस्याओं को सुनकर बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखें तथा बार बार हो रही अघोषित कटौती पर विराम लगायें ताकि आम जन को परेशानी न हो।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी भीषण गर्मी को देखते हुये पेयजल सप्लाई को सुचारू रखने तथा जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित हो रही हो वहां पर टैंकरों के जरिये पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल लाइनों के लीकेज को भी बंद करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। डाॅ. गर्ग ने शहर में नियमित रूप से साफ सफाई करने तथा एकत्रित कूडे का उठाव कर कचरा घर पहुंचाने के निर्देश दिये।


Support us By Sharing