दमकल की सहायता से करीब दो घण्टा मशक्कत कर पाया आग पर काबू
नदबई, 9 मई।कस्बे के रेलवे फाटक समीप प्रताप बाड़ा में स्थित कबाडे के गोदाम में अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। समीपवर्ती दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में नगर पालिका दमकल की सहायता से करीब दो घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लेकिन, इससे पहले गोदाम में रखा करीब तीन लाख रुपए का कबाड़ा जलकर खराब हो गया। सूत्रों के अनुसार छौंकरवाड़ा निवासी नसरु पुत्र शिवलाल ने किराए की दो अलग-अलग दुकान में कबाड़े का गोदाम बना रखा। देर शाम दुकान मालिक गोदाम को बंद कर अपने गांव चला गया। इसी दौरान अचानक विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से गोदाम में रखे कबाडे में आग लग गई। बंद गोदाम से आग की लपटे उठता देख समीपवर्ती दुकानदारों ने दुकान मालिक को सूचना देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, गोदाम बंद होने के चलते सफलता नही मिल सकी। बाद में दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची नगर पालिका दमकल गाडी की सहायता से करीब दो घण्टा मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।