सीबीएसई परीक्षा परिणाम में आदर्श टैगोर सनी चौधरी को मिला संभागस्तर में प्रथम स्थान

Support us By Sharing

विज्ञान वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक

नदबई, 13 मई।नदबई कस्बे के आदर्श टैगोर सीनियर विद्यालय के विद्यार्थी सनी चौधरी ने सीबीएसई सीनियर वर्ग के परीक्षा परिणाम में सर्वोच्च अंक हासिल कर संभागस्तर पर मिनी कोटा का वर्चस्व बनाए रखा। आदर्श टैगोर सीनियर विद्यालय के विद्यार्थी सनी चौधरी ने विज्ञान वर्ग में 96.20 प्रतिशत अंक हासिल कर संभागस्तर पर पहला स्थान हासिल किया। सनी चौधरी ने भविष्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा का लक्ष्य बताते हुए अपनी सफलता का श्रेय प्रबंधक सतीशचंद शर्मा व माता-पिता को दिया। सनी चौधरी के पिता सैन्य सेवा व माता गृहणी है। बाद में आदर्श टैगोर सीनियर विद्यालय में ढोल नगाडों के बीच तनु राठौड़ (95.20 प्रतिशत) व दसवीं की छात्रा नव्या शर्मा (96.20 प्रतिशत) सहित अन्य विद्यार्थियों का शिक्षकों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान प्रबंधक सतीशचंद शर्मा, नरेशचंद शर्मा, रमेशचंद गुप्ता, भूपेन्द्र कटारा, योगेश त्यागी, लोकेश बुराला मौजूद रहे।

 


Support us By Sharing