शाहपुरा|रामस्नेही सम्प्रदाय के रामद्वारा चित्तौड़गढ़ के संत श्री रमता राम जी एवं श्री दिग्विजय राम जी के कर कमलों द्वारा आज रामद्वारा में आध्यात्मिक यूरोप यात्रा के पोस्टर का विमोचन किया गया। रामस्नेही सम्प्रदाय के अंतरराष्ट्रीय संत श्री दिग्विजय राम जी ने बताया कि यूरोप के अलग अलग देशों के मंदिरों में सत्संग प्रवचन कीर्तन होगा जिसका वहा निवास कर रहे अप्रवासी भारतीय भी लाभ लेंगे । अर्जुन मूंदड़ा ने बताया कि इस यात्रा के दौरान 27 मई को संत श्री दिग्विजय राम जी का 24 वा दीक्षा महोत्सव पेरिस के राधा कृष्णा मन्दिर में मनाया जाएगा वहां कार्यक्रम यूरोप समय अनुसार 10:00 बजे से रहेगा एवं 30 मई को स्टूटगार्ड जर्मनी के हिंदू टेंपल में सत्संग प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है जिसकी भव्य तैयारिया चल रही है जर्मनी में निवास कर रहे चित्तौड़ के रोहित जी जोशी ने बताया की संत श्री के आगमन पर स्टूटगार्ड जर्मनी के सभी भक्तजन बड़े ही उत्साहित है मंदिर समिति सदस्य स्वागत की भव्य तैयारी कर रहे हैं प्रवासी भारतीयो द्वारा बहुत ही भव्य सत्संग कार्यक्रम के आयोजन की तैयारिया की जा रही है । सुनील कोठारी ने बताया कि इस 13 दिवसीय यूरोप यात्रा के दौरान नौ देशों की यात्रा की जाएगी जिसमें पेरिस ब्रुसेल्स एम्सटर्डम हिडेनबर्ग जर्मनी ज़्यूरिख़ स्विट्जरलैंड इंसब्रुक ऑस्ट्रिया वेनिस पाड़ोवा फ्लोरेंस प्राटो रोम इटली मुख्य है। महाराज श्री के साथ 235 भक्तजन जा रहे हैं जो की राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा भीलवाड़ा शाहपुरा राजसमंद उदयपुर कोटा नाथद्वारा जोधपुर , मध्य प्रदेश के इंदौर नीमच मंदसौर ग्वालियर , गुजरात के अहमदाबाद बडौदा नडियाद नवसारी दाहोद , महाराष्ट्र के मुंबई ठाणे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद आगरा कानपुर कर्नाटक के बेंगलुरु से एवं भारत के कई राज्यों से हैं । महाराज श्री के भारत के कई राज्यों के साथ-साथ विदेश में सत्संग प्रवचन हुए हैं पूर्व में भी दुबई में भव्य नानी बाई का मायरा एवं साउथ अफ्रीका सिंगापुर मलेशिया श्रीलंका इंडोनेशिया बाली में भी सत्संग के कार्यक्रम हो चुके हैं। यूरोप की इस यात्रा का संचालन परीक्षित अनुपमा नामधर के द्वारा किया जा रहा है। पोस्टर विमोचन के दौरान यूरोप यात्रा पर जाने वाले शांतिलाल पुंगलिया बालकिशन धूत पुरुषोत्तम चोखड़ा गोपाल लाल चोखड़ा अशोक कुमार चोखड़ा सत्यनारायण पूंगलिया कृष्ण गोपाल पूंगलिया जमनालाल सोमानी रमेश जागेटिया के डी महंत महेंद्र गुप्ता महेश गगरानी अशोक न्याति प्रदीप पोरवाल गोविंद डाड नरेंद्र पोखरणा सभी भक्तजन उपस्थित रहे।