सवाई माधोपुर 18 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) समीक्षा गौतम द्वारा स्काउट मैदान, हाउसिंग बोर्ड सवाई माधोपुर में बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
सचिव ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं लोगों को पर्यावरण के संदर्भ में जानकारी देकर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मनुष्य तो पानी मांगकर पी सकते हैं, लेकिन ये बेजुबान पक्षी पानी भी नहीं मांग सकते है। इनकी पानी की जरूरत को पूरा करना हमारा कर्तव्य है, क्योंकि यदि पर्यावरण में से पक्षी खत्म हो गए तो हमारा पारिस्थितिकी तंत्र डगमगा जाएगा और प्रकृति खतरे में आ जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित आमजन को परिण्डों में प्रतिदिन पानी भरने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर नाथूलाल खटीक, त्रिनेत्र बालगृह के संचालक हरीश उपाध्याय, त्रिनेत्र बालगृह की अधीक्षक माया शर्मा, स्काउट गाइड सचिव महेश सहजवाल, कार्यालय सहायक महावीर प्रसाद जैन सहित स्काउट विद्यार्थी व अन्य आमजन उपस्थित रहे।