डाॅ. गर्ग ने फिल्म का किया उद्घाटन, जहां नारी का सम्मान वहां देवताओं का होता वास-डाॅ. गर्ग
भरतपुर 19 मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को आध्यात्म से जुडी द लाइट मूवी प्रदर्शित की गई। जिसका शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक डाॅ. सुभाष गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व महापौर शिवसिंह भौंट, कृष्णकुमार अग्रवाल, अनुराग गर्ग, राजयोग शिक्षिका बबीता बहन रहे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी कविता ने की।
महिलाओं के सम्मान को प्रदर्शित कर आध्यात्म से ओतप्रोत द लाइट मूवी के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं। उन्होंने प्रेरणादायिक मूवी की प्रशंसा करते हुये कहा कि परमपिता ब्रह्मा बाबा ने ब्रह्म ज्ञान का संकल्प देते हुये आध्यात्म का जो बीज बोया था वो अब वटवृक्ष का रूप ले चुका है। 140 देशों में संचालित ब्रह्माकुमारीज आश्रमों के जरिये ईश्वर का मिलन भक्त से कराने की प्रेरणा दी जाती है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन सत्यता को प्रदर्शित करते हुये निकल गया और उनके प्रसंगों को ब्रह्मकुमारीज द्वारा जन जन तक पहुंचाया जा रहा है।
डाॅ. गर्ग ने कहा कि पवित्रता तथा दृढ़ विश्वास हो तो मुश्किलें आसान हो जाती हैं। आध्यात्म से शान्ति मिलती है और प्रत्येक व्यक्ति को कुछ समय ईश्वर की आराधना करनी चाहिए। प्रारंभ में ब्रह्मकुमारीज संस्था की राजयोग शिक्षिका प्रवीणा बहन, पावन बहन ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रवीणा बहन ने द लाइट मूवी की भूमिका के बारे में जानकारी देते हुये कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर चन्द्रकांत बंसल, तेजराम, ब्रह्मकुमारी पूनम, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरसिंह, योगिता, जुगलकिशोर सैनी, आदर्श मधुकर, शिवकुमार वशिष्ठ, रमेशचंद शर्मा, राकेश एडवोकेट, डाॅ. योगेन्द्र सिंह, जयपाल, डाॅ. अर्चना सिंह, डाॅ. गुंजन, पुष्पा राजवत, बिन्दु शर्मा, किरण सैनी, बीना खण्डेलवाल के अलावा जिले के विभिन्न सेवा केन्द्रों से आये ब्रह्मकुमार व ब्रह्मकुमारीज मौजूद रहीं।