समाज सेवी राजेन्द्र गोखरू के निजी आवास पर यूनेस्को सदस्यों ने किया प्रदेश अध्यक्ष चौपड़ा के भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत

Support us By Sharing

यूनेस्को की गतिविधियों को परोपकार भावना से ही बढ़ाया जा सकता है आगे : नेमीचंद चौपड़ा

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नेमीचंद चैपड़ा के भीलवाड़ा आगमन पर प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली व जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका के नेतृत्व में उनका मेवाड़ी पगड़ी पहना स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर चौपड़ा ने कहा कि समाज सेवा ही ईश्वर सेवा के समान है इसके तहत समाज के जरूरतमंद लोगों की मदद कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना एवं प्रगति के मांर्ग पर अग्रसर करना प्रत्येक यूनेस्को सदस्य का पहला कर्त्तव्य है। ऐसी परोपकार भावना से ही यूनेस्को की गतिविधियों को आगे बढ़ाया जा सकता है। भीलवाड़ा जिला यूनेस्को एसोसिएशन की जिला प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के भीलवाड़ा पहुंचने पर शास्त्री नगर स्थित प्रमुख समाज सेवी राजेन्द्र गोखरू के निजी निवास पर यूनेस्को पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सम्मान किया। तत्पश्चात् चौपड़ा बिगोद में जैन समाज द्वारा सद्गुरूवर्या 1007 पूज्या श्री यशकंवर जी म.सा. के नवम् पुण्य स्मृति दिवस पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में शिरकत करने पहुंचे। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी राजेन्द्र गोखरू, डॉ. पुष्पा गोखरू, ललित अग्रवाल, जगदीश चन्द्र मून्दड़ा, कमलेश जाजू, सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।


Support us By Sharing