नौगामा|वागड क्षेत्र के नौगामा,बागीदौरा,गढी, परतापुर,डडुका एवं बांसवाड़ा से अष्टापद यात्रा हेतु आज 45 यात्रियों का दल यात्रा हेतु प्रस्थान किया यह यात्रा संघ पदमपुरा सांगानेर,रानीला अमृतसर वाघा बॉर्डर कटरा श्रीनगर गुलमर्ग हरिद्वार ऋषिकेश होते हुए अष्टापद बद्रीनाथ की 20 दिवस की यात्रा करेगा इस यात्री दल को आज नोगामा नगर से जैन समाज नौगामा एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा की ओर से यात्रियों तिलक लगाकर दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया गया एवं शुभ यात्रा हेतु कामना की गई महावीर इंटरनेशनल के वीर सदस्य भरत पंचोली गिरीश जैन आशीष पिडारमिया वीरा मीनाक्षी अनीता शाह, सुलोचना पंचोली सबका सम्मान किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधी ने बताया कि आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस अष्टापद यात्रा के इन में पर्यटक स्थलों पर मनाया जाएगा गत वर्ष भी महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा द्वारा अष्टापद यात्रा के दौरान ऋषिकेश तीर्थ स्थल में निकुंभ महामंडल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया था आज यात्रियों की विदाई अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के वीर सदस्य रमेश चंद्र गांधी सचिव कैलाश पंचोरी, मुकेश गांधी राजेंद्र गांधी आदि उपस्थित थे।