पक्षियों के दाना पानी के लिए 31 परिण्डे लगाए, की सार सम्भाल व्यवस्था की
भीलवाड़ा। काशीपुरी वकील कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा राहगीरों के लिए शीतल जल मंदिर की स्थापना की गई। अध्यक्ष शीला जागेटिया ने बताया नगर अध्यक्ष सुमन सोनी ने दीप प्रज्वलित करके जल मंदिर का शुभारम्भ किया। सचिव चन्द्रकांता बाहेती ने बताया पुष्पा ईनानी ने पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली जिस पर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संजीवनी सिधा की प्रदेश संयोजिका मधु काबरा, मनोरमा कोठारी, संध्या नुवाल, सुनीता, सीमा, वन्दना, गीता, मंजु, पार्वती, सरिता सहित कई प्रदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पक्षियों के दाना पानी के लिए पेड़ो पर 31 परिण्डे लगाए एवं सार सम्भाल की व्यवस्था की गई।