सवाई माधोपुर 24 मई। बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर, मानटाउन में भारतीय शिक्षा समिति सवाई माधोपुर द्वारा नारद जयन्ती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि हिन्दू धर्म में हर देवी देवताओं को समर्पित एक जयन्ती होती है और वो है नारद जयन्ती, जो ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनायी जाती हैं। भारतीय शिक्षा समिति, सवाई माधोपुर के जिला व्यवस्थापक कानसिंह सोलंकी ने नारद जयन्ती के प्रस्तावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारदजी प्राचीन समय के पत्रकार थे जो देवताओं और दानवों अर्थात् दोनों के ही निष्पक्ष संदेशवाहक थे। डॉ. बृजवल्लभ शर्मा ने बताया कि आज के युग में जनता के हित के लिए पत्रकारिता का महत्त्वपूर्ण योगदान हैं। राजमल जैन ने कहा कि पत्रकारिता राजनीति एवं समाज में जन चेतना का कार्य करती हैं। पत्रकार देश की बहुत ही महत्त्वपूर्ण कड़ी है जिसे महर्षि नारदजी की उपाधि से सुशोभित किया गया है। आशीष मित्तल ने अपनी ओजस्वी वाणी में पत्रकारिता के महत्व को बताया। प्रमोद शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पत्रकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो आम जनता की समस्याओं को प्रशासन तक समाधान हेतु पहुँचाने का कार्य करती है जिसके कारण सिस्टम एक्टिव हो पाता है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकार बन्धुओं को दुपट्टा एवं भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर हरकचन्द जैन, नरेन्द्र भारद्वाज, सुरेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र जांगिड़, राकेश अग्रवाल, संजय मित्तल, लक्ष्मी कुमार शर्मा, के. पी. शर्मा, जिला सह व्यवस्थापक गजेन्द्र पाल जादौन, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, सुनीता बसवाल, अभय गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, विद्यासागर गुप्ता, सत्यनारायण जांगिड़, महेन्द्र वर्मा, दामोदर शर्मा, हरेकृष्ण शर्मा, विष्णु प्रजापत, नरेन्द्र गुप्ता, महेश शर्मा, हिमांशु कुमावत, भैरुलाल सैनी, राधेश्याम महावर, हंसराज कुम्हार, मुकेश सैनी, अजय शर्मा, पूरणमल जांगिड़, ममता गर्ग, ऊषा नागर, चन्दा मथुरिया, नेहा माथुर, वन्दना जैन, विमला व्यास, राजेश गौत्तम, शंकरलाल सैनी आदि उपस्थित रहे।