प्लास्टिक पर्यावरण, मानव व पशु पक्षियों के लिए घातक इंटेक की पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ गोष्ठी संपन्न
भीलवाड़ा|इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज इंटेक की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत तीसरे दिन कुमुद विहार में पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने कहा कि प्लास्टिक न केवल पर्यावरण को दूषित कर रही है बल्कि मानव व पशु पक्षियों के लिए भी घातक है। जाजू ने बताया कि इंटेक द्वारा प्लास्टिक हटाओ पौधे लगाओ अभियान चलाकर जन जागरण किया जाएगा। गोष्टी में समाजसेवियों ने नगर परिषद, जिला प्रशासन सहित जिम्मेदार विभागों से पॉलिथीन जप्त किए जाने का आग्रह किया। गोष्ठी में सुरेश माहेश्वरी, ओमप्रकाश हिंगड, डीडी देराश्री, दिलीप गोयल, दिनेश अरोड़ा, सुदर्शन पीपाड़ा, महेश मोदानी, अजय लोहिया, बिलेश्वर डाड, गोपाल नारानीवाल ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल वह नगर परिषद की लापरवाही से रोक के बावजूद पॉलीथिन के धड़ल्ले से हो रहे क्रय विक्रय एवं उपयोग पर रोष व्यक्त किया।
मूलचन्द पेसवानी