गंगापुर सिटी। भारत में हमेशा से ही सेवा की परंपरा रही है। जल सेवा भी इसी संस्कृति से प्रेरित है। उपनिषद में कहा गया है कि अमृत वै आप: यानि पानी ही अमृत है। इसके अलावा पानी को शिवतम: रस: यानि पेय पदार्थों में सबसे ज्यादा कल्याणकारी बताया गया है। गर्मी के मौसम में प्यासे राहगीरों को शीतल जल पिलाने की कई मिसालें आसपास ही मिल जाती हैं। पहले जहां राहगीरों के लिए सडक़ों के समीप कुएं खुदवाए जाते थे और जगह-जगह घने दरख्तों के नीचे पानी के मटके रखे जाते थे, वहीं अब पक्के प्याऊ बनाए जाते हैं और कई जगह ठंडे पानी की टंकियां भी रखी जाती हैं। देहात और कस्बों में आज भी पानी के मटके देखे जा सकते हैं। इसके अलावा कुछ लोग अपनी दिनचर्या में से कुछ समय निकालकर राहगीरों को स्वयं पानी पिलाते हैं।
कुछ ऐसा ही उदाहरण हमारे शहर गंगापुर सिटी का भी है जहां रेलवे स्टेशन पर तपती जलती गर्मी के मौसम में दिगंबर जैन सोशल गु्रप के युवा सदस्य गर्मी और रेलगाडिय़ों की भीड़ के बीच रेल यात्रियों को शीतल जल पिलाकर खुशी महसूस करते हैं। जो यात्री अपने डिब्बों और सीटों को छोड़कर नीचे नहीं आ पाते उनके लिए उनकी सीटों पर ही उनकी बोतल और बर्तनों को खिड़की में से ही शीतल जल से भर देते हैं। रेलयात्री इन युवाओं का सेवा भाव देखकर बहुत खुश होते हैं और उनकी प्रशंसा करते हैं।
जलसेवा के संयोजक नरेंद्र जैन नृपत्या बताते हैं कि गत 14 वर्षों से लगातार हम दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर जल सेवा का कार्य कर रहे हैं। पहले हम बाल्टी में पानी लेकर जग से पानी यात्रियों तक पहुंचाया करते थे लेकिन अब संगठन के पास एक दर्जन चलित ट्रॉली है जिनमें ठंडा जल होता है उन्हें प्लेटफार्म पर उचित स्थान पर खड़ा कर गाडिय़ों के आगमन पर जल सेवकों यात्रियों को द्वारा जल पिलाया जाता है।
जल सेवा सह संयोजक ,धर्मेंद्र जैन पांड्या बताते हैं कि आज इस जल सेवा के कार्य में शहर के दूसरे संगठनों के लोग भी आकर जुडऩे लगे हैं। दर्जनों समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति ऐसे हैं जो समय-समय पर रेलवे स्टेशन पर आकर जल सेवा में सहयोग करते हैं। जल सेवकों का मनोबल बढ़ाते हैं।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष के के जैन, महामंत्री अभिनंदन जैन का कहना कि आज देश में 360 दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की शाखाएं कार्य कर रही हैं। लेकिन गंगापुर सिटी की शाखा द्वारा ही निरंतर यह जल सेवा का सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ कार्य हर वर्ष लगातार ढाई महीने तक किया जाता है। आज जल सेवा दूसरे संगठनों के लिए सेवा कार्य का बेहतरीन उदाहरण बन चुकी है। इस कार्य में युवाओं के साथ-साथ महिलाएं बच्चे भी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। दिगंबर जैन समाज के दर्जनों महिलाएं एवं शहर की दूसरी समाज से भी महिलाएं इस काम में पीछे नहीं है शाम होते ही यह सभी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर आकर अपनी व्यवस्थाओं को संभाल लेते हैं और शाम के समय पर आने वाली यात्री गाड़ी चौघड़िया एक्सप्रेस कोटा मथुरा पैसेंजर गाड़ी नंदा देवी एक्सप्रेस कोटा पटना एक्सप्रेस देहरादून एक्सप्रेस सहित साप्ताहिक गाड़ियों पर गाड़ियों के आगमन पर ठंडा जल ठंडा जल की आवाज लगाकर उन्हें पानी पीने के लिए एवं बोतलों में पानी भरवाने के लिए बड़ी मनुहार के साथ कहते हैं। गाड़ियों में नौतपा की भीषण गर्मी एवं भीड़ भार वाली यात्रा से बिहार रेल यात्री भी शीतल जल पीकर बड़ी राहत महसूस करते हैं।